Aamir Khan on #Metoo: आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर चर्चा में हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के प्रमोशन को लेकर आमिर खान करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे. जहां उन्होंने मी टू को लेकर अपनी राय रखी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग को लेकर आमिर खान कॉफी विद करण सीजन 6 में पहुंचे. करण जौहर के शो में आमिर खान ने मी टू पर बातचीत की. आमिर खान ने कहा कि वह और उनकी पत्नी यौन शोषण लगाए हुए किसी भी शख्स के साथ खुद को नहीं जोड़ना चाहेंगे. करण जौहर ने शो में जब आमिर खान से पूछा कि किस तरह इंडस्ट्री से ऐसे लोगों की सफाई जरूरी है.
इस सवाल पर आमिर खान ने कहा कि निजी तौर वह यह कहेंगे कि सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए नहीं किसी भी इंडस्ट्री के लिए यह बहुत अच्छा कदम है. आमिर खान ने कहा कि जो महिलाएं मी टू अभियान के तहत आवाज उठा रही हैं वह सशक्त महिलाएं हैं. मैं जानता हूं किरण के साथ कई संख्या में महिलाएं फिल्मनिर्माता हैं जो किरण के साथ काम कर रही हैं और उन सभी ने इस अभियान का सपोर्ट किया है.
कॉफी विद करण के रविवार के एपिसोड में आमिर खान ने महिलाओं की स्थिति को लेकर कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. महिलाओं का शोषण दशकों, शतकों से सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हर जगह होता आ रहा है. इसीलिए महिलाओं का सशक्त होना बेहद अनिवार्य है. मुझे खुशी है कि इंडस्ट्री से सच का सामना हो रहा है. महिलाएं खुद के साथ हुए यौन शोषणों के बारे में खुल कर बोल रही हैं. जो कि सराहनीय है.