Aamir Khan Movie Laal Singh Chaddha Release Date: अगले साल क्रिसमस के मौके पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान ने साल 2020 का क्रिसमस डे अपनी फिल्म के नाम कर दिया है. अगले साल क्रिसमस के मौके पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने जा रही है. क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करती है, जैसा कि पिछला रिकॉर्ड रहा है. कहा जा सकता है कि बड़ा दिन आमिर के लिए लक्की साबित होता है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म अगले साल 2020 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान नवंबर में रिलीज हुई थी और आमिर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. इस फिल्म के बाद अब आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने जा रही है. आमिर के फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं क्योंकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने काफी निराश किया था. फिल्म में आमिर खान सिख का किरदार निभाएंगे जिसके लिए वो अपना 20 किलो वजन कम कर रहे हैं.
Mark the date… Aamir Khan's new film #LaalSinghChaddha to release on #Christmas 2020… Stars Aamir in title role… Directed by Advait Chandan… Written by Atul Kulkarni… #Viacom18Movies
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 4, 2019
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन अद्वैत चंदन करेंगे, अद्वैत ने इससे पहले आमिर खान प्रोडक्शन की जायरा वसीम स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का भी निर्देशन किया था. वहीं फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी लिख रहे हैं . आमिर खान फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी वहीं बाकी की स्टारकास्ट का खुलासा होना बाकी है.
https://www.youtube.com/watch?v=WGaLWgPz4aM
आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की तो ऐसे में लाल सिंह चड्ढा से भी दर्शकों को अच्छी खासी उम्मीद है.
आमिर खान अपनी फिल्मों को लेकर काफी चूजी हैं. हालांकि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फ्लॉप साबित हुई लेकिन उनकी कई और फिल्मे जैसे दंगल सीक्रेट सुपर स्टार ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.