मुंबई: बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों की काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। आमिर खान ने अपनी इस फिल्म के लिए स्ट्रैटिजी पर काफी काम किया है। दूसरी और लाल सिंह चड्ढा का गाना ‘तुर कलेयां’ शुक्रवार 15 जुलाई को रिलीज होने वाला है।
आमिर खान प्रोडक्शन्स की ओर से गाने का पोस्टर रिलीज किया गया है। जहां से इस बात की जानकारी मिली है। ये गाना रिलीज होने से पहले ही सुर्ख़ियों में आ गया है। दरअसल फिल्म के गाने की रिलीज से पहले ही इससे जुड़ा एक किस्सा सामने आया है। बता दें, गाने की स्क्रिप्ट में विभिन्न डेमोग्राफिक्स को कवर करने की मांग की गई थी। जहां लाल सिंह चड्ढा देश के डाइवर्स जॉग्रफिक्स क्षेत्रों में जाता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा का गाना ‘तुर कलेयां’ फिल्म के सबसे लंबे शॉट सीक्वेंस में से एक है। इस लंबे सीक्वेंस को शूट करने में करीब डेढ़ महीने का समय लगा है। तुर कलेयां की शूटिंग के लिए टीम ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय किया था, बल्कि 5 सेकेंड के शॉट को निकालने के लिए दूर-दूर तक का सफर तय किया था। जब आमिर खान फिल्म की लॉंग रनिंग सीक्वेंस शूट कर रहे थें तब उनके घुटने में चोट लग गई थी। फिर भी, तमाम मुश्किलों के बावजूद आमिर खान पीछे नहीं हटे थे और इस दौरान आमिर लगातार पेनकिलर्स खाकर शूट कर रहे थें। ताकि दौड़ने की वजह से जो दर्द उन्हें हो रहा था उससे उन्हें आराम मिल सके।
सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों की काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। आमिर खान और करीना कपूर खान की ये फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉरेस्ट ग्रंप’ का रीमेक है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
लंबे वक्त के बाद आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होगी। आमिर की यह फिल्म रक्षा बंधन के मौके पर यानी 11 अगस्त 2022 को देखने को मिलेगी। बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर खान की ये फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉरेस्ट ग्रंप’ का रीमेक है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…