बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. आमिर खान की गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था. गजनी बॉक्सऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म थी. गजनी की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है . अब खबरों की मानें तो गजनी का सीक्वल आ रहा है. और गजनी के सीक्वल गजनी 2 में भी आमिर खान नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक फिल्म के निर्माताओं ने बॉक्स ऑफिस पर गजनी 2 के नाम से टाइटल रजिस्टर कर दिया है. टाइटल हिन्दी के अलावा तेलुगु भाषा में भी रजिस्टर की गई है.
आमिर खान अभी महाकाव्य महाभारत के वेब सीरिज में बिजी हैं. हलांकि खबरों की माने तो आमिर इसके बाद अपने बॉडी को दोबारा शेप में लाने पर काम शुरु कर चुके हैं. हाल ही आमिर खान ने भी ये माना है कि अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों को ध्यान में रखकर ही वो अपनी बॉडी पर काम कर रहे हैं. आमिर खान को वैसे भी फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है. अपनी हर फिल्म के लिए आमिर बहुत पहले से ही तैयारियां शुरु कर देते हैं.
आपको बता कि आमिर खान के गजनी के किरदार को अबतक उनके फैन्स भुला नहीं पाएं हैं. शार्ट टर्म मेमोरी लॉस वाले आमिर खान के कैरेक्टर ने लोगों के दिमाग पर एक अलग ही छाप छोड़ी थी. गजनी में आमिर खान के अपोजिट असिन थीं. आमिर खान की 2018 में ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान आई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. 2019 में आमिर खान फिल्म रुबरु रोशनी में दिखाई देंगे जो उनके और उनकी पत्नी के प्रोडक्शन के तहत ही बनी है. फिल्म 26 जनवरी को स्टार प्लस पर सुबह 11 बजे दिखाई जाने वाली है. रुबरु रोशनी सिनेमाघरों में रीलिज नहीं होगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…