Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan Ghajini 2: गजनी 2 के लिए बॉडी बना रहे हैं आमिर खान, जल्द हो सकता है सीक्वल का ऐलान !

Aamir Khan Ghajini 2: गजनी 2 के लिए बॉडी बना रहे हैं आमिर खान, जल्द हो सकता है सीक्वल का ऐलान !

Aamir Khan Ghajini 2: गजनी 2 के लिए बॉडी बना रहे हैं आमिर खान. खबरों की मानें तो सीक्वल का ऐलान जल्द हो सकता है . और ऐसा माना जा रहा है कि अभी से ही फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट. गजनी आमिर खान की एक बेंचमार्क फिल्म है. गजनी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म थी.

Advertisement
aamir khan ghajni 2
  • January 16, 2019 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. आमिर खान की गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था. गजनी बॉक्सऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म थी. गजनी की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है . अब खबरों की मानें तो गजनी का सीक्वल आ रहा है. और गजनी के सीक्वल गजनी 2  में भी आमिर खान नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक फिल्म के निर्माताओं ने बॉक्स ऑफिस पर गजनी 2 के नाम से टाइटल रजिस्टर कर दिया है. टाइटल हिन्दी के अलावा तेलुगु भाषा में भी रजिस्टर की गई है.

आमिर खान अभी महाकाव्य महाभारत के वेब सीरिज में बिजी हैं. हलांकि खबरों की माने तो आमिर इसके बाद अपने बॉडी को दोबारा शेप में लाने पर काम शुरु कर चुके हैं. हाल ही आमिर खान ने भी ये माना है कि अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों को ध्यान में रखकर ही वो अपनी बॉडी पर काम कर रहे हैं. आमिर खान को वैसे भी फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है. अपनी हर फिल्म के लिए आमिर बहुत पहले से ही तैयारियां शुरु कर देते हैं.

आपको बता कि आमिर खान के गजनी के किरदार को अबतक उनके फैन्स भुला नहीं पाएं हैं. शार्ट टर्म मेमोरी लॉस वाले आमिर खान के कैरेक्टर ने लोगों के दिमाग पर एक अलग ही छाप छोड़ी थी. गजनी में आमिर खान के अपोजिट असिन थीं. आमिर खान की 2018 में ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान आई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. 2019 में आमिर खान फिल्म रुबरु रोशनी में दिखाई देंगे जो उनके और उनकी पत्नी के प्रोडक्शन के तहत ही बनी है. फिल्म 26 जनवरी को स्टार प्लस पर सुबह 11 बजे दिखाई जाने वाली है. रुबरु रोशनी सिनेमाघरों में रीलिज नहीं होगी.

Shah Rukh Khan Son AbRam and Aamir Khan Son Azad Rao Khan: अपने बच्चों के साथ मस्ती करते दिखे शाहरुख खान और आमिर खान, सोशल मीडिया पर डाली फोटो

Actor Aamir Khan Social Media: आमिर खान को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना नहीं आता, फातिमा सना शेख ने किया खुलासा

 

Tags

Advertisement