Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक नहीं बल्कि कई फ्लॉप फिल्मों में काम कर चुके हैं आमिर खान, लिस्ट है बहुत लंबी

एक नहीं बल्कि कई फ्लॉप फिल्मों में काम कर चुके हैं आमिर खान, लिस्ट है बहुत लंबी

मुंबई: आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। उनकी पिछली कुछ फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर 300, 400 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया। चार साल बाद पर्दे पर लौटे आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद थी। लेकिन ये फिल्म न तो उनके […]

Advertisement
aamir khan
  • August 16, 2022 7:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। उनकी पिछली कुछ फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर 300, 400 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया। चार साल बाद पर्दे पर लौटे आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद थी। लेकिन ये फिल्म न तो उनके करियर की हिट बनी और न ही ऑडियंस को पसंद आई। इस फिल्म की हर जगह बुराई हो रही है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही थी, जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म औंधे मुंह आ गिर गई।आमिर खान के करियर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये आमिर खान के करियर की एक-दो फ्लॉप फिल्मों में से है, तो ऐसा नहीं है। क्योंकि परफेक्शनिस्ट आमिर अपने करियर में इससे पहले कई फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं, तो चलिए जानते हैं वो कौन सी फ़िल्में है।

बाजी

आमिर खान ने साल 1995 में फिल्म ‘बाजी’ में काम किया था। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें आमिर के अलावा परेश रावल और ममता कुलकर्णी मुख्य किरदार में नजर आए थे। आमिर खान की पहली ही फिल्म न तो ऑडियंस के दिलों में जगह बना पाई थी और न ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर पाई थी। 32.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 5.09 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया था।

आतंक ही आतंक

साल 1995 में ही आमिर खान की फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ भी रिलीज हुई। रजनीकांत, जूही चावला और आमिर खान जैसे बड़े-बड़े सितारों के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई और 2.5 करोड़ के बजट वाली ये भी सिर्फ अपना बजट ही फिल्म 2. 55 करोड़ ही कमा पायी।

अर्थ

आमिर खान की 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘अर्थ’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। दीपा मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 1999 एकेडमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज के लिए भेजा गया, हालांकि इस फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लाइफ टाइम कलेक्शन केवल 3.80 करोड़ का ही हो पाया था।

मेला

मेला टीवी पर भले ही लोग आज भी बड़े चाव से देखते हों, लेकिन सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की कमी पड़ गई थी। ये फिल्म भी आमिर खान के करियर की सबसे डिजास्टर फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ उनके भाई फैजल खान नजर आए थे, जिन्होंने उनके दोस्त शिवा का किरदार निभाया था। फिल्म में दोनों के साथ ट्विंकल खन्ना मुख्य भूमिका में थी। 18 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.19 करोड़ की कमाई की थी।

मंगल पांडे

स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में आमिर खान ने मंगल पांडे का किरदार निभाया था। हालांकि इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदे थीं। लेकिन यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर दूर दूर तक खरी नहीं उतरी और 37 करोड़ की इस फिल्म ने 27 करोड़ का ही कलेक्शन किया।

धोबी घाट

आमिर खान की फिल्म ‘धोबी घाट को उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने ही डायरेक्ट किया था। इस फिल्म को 600 स्क्रींस पर रिलीज किया गया, हालांकि फिल्म देखने के बाद ऑडियंस को इसमें काफी रफनेस लगी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। 11 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने आमिर खान के नाम पर 18 करोड़ के करीब बिजनेस किया।

 

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस पलटी, 6 सुरक्षाकर्मी शहीद

Advertisement