मुंबई: आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से आमिर खान 4 साल के बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगे। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। फिल्म में आमिर खान के साथ एक बार फिर करीना कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी। लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि लोग इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं, आखिर क्यों लोग उनकी फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इस बात को लेकर अब आमिर ने अपना रिएक्शन दिया है।
बीते कुछ वक्त में इस साल कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। ‘जर्सी’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘धाकड़’, ‘अटैक’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई हैं, वही दूसरी तरफ साउथ की फिल्में जमकर कलेक्शन कर रही है। इस पर आमिर कहते हैं, ‘हमारे फिल्म मेकर्स ऐसी स्टोरी ले रहे है, जिसे देखने में इंडिया के लोग दिलचस्प नहीं है। इन स्टोरी से लोग अपने आप को जोड़ नहीं पा रहे है। वही दूसरी तरफ साउथ की फिल्मों से दर्शक अपने आप को जोड़ पा रहे है, जिसके चलते उनकी फिल्में काफी दमदार कलेक्शन कर रही हैं।’
लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को लेकर भी आमिर ने रिएक्शन दिया है। करण ने आमिर से पूछा कि क्या आप इसको लेकर तनाव में हैं? जिस पर आमिर ने कहा, ‘बेशक तनाव में हूं, कैसे सवाल पूछ रहे हो यार।’ वहीं करीना इस बात से हैरान दिखीं और कहा- ‘क्या सच में?’ इस पर आमिर ने आगे कहा, ‘हम ने एक अच्छी फिल्म बनाई है, लेकिन अगर फिल्म भी फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई तो दिल टूटेगा न।’
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के बॉयकॉट पर आमिर खान ने कहा था, मुझे इस बात का दुख होता है कि कुछ लोग जो ऐसा कह रहे हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं जिसे इंडिया पसंद नहीं है। उन्होंने ये मान लिया है पर ऐसा नहीं है, ये सब झूठ है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा फील करते हैं। ऐसा कुछ नहीं है, प्लीज मेरी फिल्म को बायकॉट मत कीजिए, प्लीज मेरी फिल्म जरूर देखें।’
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…