Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan daughter Ira Khan Debut: आमिर खान की बेटी इरा खान का निर्देशन में पहला कदम, जानिए उनका क्या होगा पहला प्रोजेक्ट

Aamir Khan daughter Ira Khan Debut: आमिर खान की बेटी इरा खान का निर्देशन में पहला कदम, जानिए उनका क्या होगा पहला प्रोजेक्ट

Aamir Khan daughter Ira Khan Debut: आमिर खान की बेटी इरा खान मनोरंजन की दुनिया में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. इरा खान बतौर डायरेक्टर एक थिएटर प्रोडक्शन के डेब्यू करने जा रही है, जिसके टाइटल का भी खुलासा हो गया है.

Advertisement
Ira Khan Trolled
  • August 23, 2019 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान की बेटी इरा खान मनोरंजन की दुनिया में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. इरा खान बतौर डायरेक्टर एक थिएटर प्रोडक्शन के डेब्यू करने जा रही है. इरा खान के इस डायरेक्टरेट डेब्यू का टाइटल यूरीपिडस मीडिया (Euripides Medea). बता दें कि इरा खान बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर इरा के हजारों फैन्स हैं, जो उनके नए-नए पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. इरा खान अपनी हॉट फोटो और वीडियो के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं.

दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इरा खान के डेब्यू के बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होने लिखा है- आमिर खान की बेटी इरा खान निर्देशन की दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रही है. इरा थिएटर प्रोडक्शन के साथ मिलकर बतौर डायरेक्टर काम संभालने वाली हैं, जिसका टाइटल रखा गया है – Euripides Medea.

https://www.instagram.com/p/B1fwXSYFW3x/?utm_source=ig_web_copy_link&fbclid=IwAR3dEpo3x-aMhPXNI5kowkLu4Wvi9wESLVWJeCUIgETDXl2OP6qCX8Hwcyo

बता दें कि आमिर की बेटी इरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी संग फोटो शेयर की थी, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो मिशान इरा को पकड़े हुए नजर आ ऱहे हैं. फोटो में इरा खान और मिशान कृपलानी की रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

Aamir Khan Daughter Ira Khan Photo with Boyfriend: बॉयफ्रेंड की बाहों में नजर आईं आमिर खान की बेटी इरा खान, रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Ajay Devgn Starts Shooting Of Maidaan: अजय देवगन ने मैदान- किक्स ऑफ टुडे की शूटिंग की शुरु, फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का निभाएंगे किरदार

Tags

Advertisement