आमिर खान की 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा जल्द ही बड़े पर्दे पर आयुष्मान खुरान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. दरअसल सान्या मल्होत्रा जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'बधाई हो' में नजर आने वाली है. 'बधाई हो' को अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म तेवर को डायरेक्ट कर चुके अमित शर्मा ही डायरेक्ट करने जा रहे हैं.
मुंबई: आमिर खान की ‘दंगल गर्ल’ सान्या मल्होत्रा एक बार फिर से धूम मचाने आ रही हैं. सान्या मल्होत्रा की जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बधाई हो’ में नजर आएंगी. ‘बधाई हो’ फिल्म में सान्या मल्होत्रा एक्टर युष्मान खुराना के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी. आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ के लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. बता दें कि सान्या मल्होत्रा आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में उनकी बेटी बबीता का किरदार निभा चुकी हैं.
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ को अमित शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म ‘बधाई हो’ की अधिकारिक घोषणा करते हुए जंगली पिक्चर्स ने अपने ट्विटर पेज पर सान्या मल्होत्रा की एक तस्वीर भी शेयर की है. फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा की बात करें तो इससे पहले वो करीब हज़ार से ज्यादा और कई फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
.@sanyamalhotra07 to star opposite @ayushmannk in @CinemaPuraDesi's #BadhaaiHo produced by @JungleePictures & @ChromePictures, the film goes on floor in January in the capital. pic.twitter.com/wkefi7vrya
— Junglee Pictures (@JungleePictures) December 2, 2017
अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म तेवर को भी अमित शर्मा ने ही डायरेक्ट किया था. सान्या मल्होत्रा फिल्म ‘बधाई हो’ को लेकर उत्साहित है. सान्या मल्होत्रा ने बताया कि वो इस फिल्म में रेसलिंग करती नजर नहीं आएंगी. वहीं आयुष्मान खुराना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं एक बार फिर जंगली पिक्चर्स जैसे लोकप्रिय प्रोडक्शन हाउस से जुड़कर खुश हूं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि जंगली पिक्चर्स की फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में काम करने का अनुभव भी शानदार रहा है और फिर से वहीं अनुभव लेने के लिए काफी उत्साहित हूं.
बता दें कि आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक पारिवारिक फिल्म होगी.
क्या स्मिता पाटिल को था ‘कुली’ में अमिताभ बच्चन के साथ हुए हादसे का पहले से आभास?
https://youtu.be/tskjQ218Jj0
https://youtu.be/2rovBVq4XA0