Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान करण जौहर की फिल्म में निभाएंगे ओशो का किरदार !

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान करण जौहर की फिल्म में निभाएंगे ओशो का किरदार !

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनने का चलन तेजी से बढ रहा है. इस कड़ी में एक बार फिर से आमिर खान का नाम जुड़ गया है. खबरों की माने तो आमिर जल्द ही करण जौहर की फिल्म में ओशो का रोल प्ले करते नजर आएंगे. आमिर खान और करण जौहर पहली बार एक साथ किसा फिल्म को लेकर काम करेंगे.

Advertisement
aamir-khan-look-like-osho
  • July 10, 2018 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन यानी की आमिर खान इन दिनों भारतीय दार्शमिक ‘ओशो’ आचार्य रजनीश की बॉयोपिक को लेकर सुर्खियों में है. खबर है कि, आमिर खान ओशो की बॉयोपिक में नजर आ सकते हैं. इस बॉयोपिक के प्रोड्यूस करण जौहर हैं. इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि आमिर और करण इस फिल्म से पहली बार एक साथ काम करेंगे. आमिर और करण ने इतने साथ इंडस्ट्रई में बिताने के बाद भी साथ काम नहीं किया है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार आमिर ओशो की बॉयोपिक में उनके किरदार में नजर आ सकते हैं.

बता दें कि, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस साथ मिल ओशो की बायोपिक को प्रोडय्स करेंगे. फिल्म को डायरेक्ट शकुन बत्रा करेंगें. बताया जा रहा है कि आमिर ओशो की बायोपिक को लेकर काफी उत्साहिक है. उनके पास जब स्क्रिप्ट आई है तो आमिर ने उसे पढ़ते ही हां कह दी. जल्द ही वह फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे.

आमिर खान की ये दूसरी बायोपिक है इससे पहले आमिर महिला पहलवान गीता फोगाट की बॉयोपिक में उनके पिता के रोल में नजर आ चुके हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया था. वहीं बात करें आमिर खान की अपकमिंग फिल्म की तो आमिर जल्द ही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है. फिल्म में आमिर डाकू की भूमिका में नजर आएंगे. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर के अलावा फातिमा सना शेख, अमिताभ बच्चन. कैटरीना कैफ भी नजर आएंगे.

बाहुबली, सलमान, शाहरुख और आमिर का बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की संजू ने तोड़ा रिकॉर्ड

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ने बॉलीवुड में पूरे किए 30 साल, कयामत से कयामत तक से किया था डेब्यू

Tags

Advertisement