बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जन्माष्टमी के खास मौके पर जो सबसे ज्यादा फेमस है वो है दही-हांडी की मटकी फोड़ने की प्रथा, जिससे हर कोई खेलता है. फिर चाहे वो ते शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने बेटे आजाद राव खान के साथ दही हांड़ी फोड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही काफी पसंद भी किया जा रहा है. वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि आमिर खान का बेटा आजाद उनके कंधे पर चढ़ कर दही-हांडी की मटकी फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही आमिर खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस वीडियो को आमिर खान की पत्नी किरण राव मोबाइल से बना रही हैं. शेयर करने के बाद से ही वीडियो को कई बार देखा जा चुका है. वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही फैंस वीडियो पर कमेंट्स कर काफी तारीफें कर रहे हैं. इस वीडियो को आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
बता दें कि आमिर खान अक्सर ही फैंस के साथ अपने बेटे आजाद और अपना खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं. इसके अलावा वह आजाद के साथ अपनी कई प्यारी फोटोज भी शेयर करते हैं. कुछ समय पहले ही आमिर ऱान ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें आजाद उनके कंधे पर बैठे नजर आ रहे थें और आमिर कुछ सोचते हुए दिख रहे थें. वहीं अगर आमिर खान के काम की बात की जाए तो, आमिर खान आखिरी बार ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म में नजर आए थें.
बिग बजट और मल्टीस्टारर होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की घोषणा की थी. यह हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. इसका निर्देशन सीक्रेट सुपरस्टार फेम डायरेक्टर अद्वैत चंदन कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए आमिर खान और उनकी पूरी टीम तैयारियों में जुी हुई है. ये फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी.
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…