Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan Celebrates Dahi Handi With Son Azad Rao Khan: आमिर खान ने जन्माष्टमी के मौके पर बेटे आजाद राव खान संग अनोखे अंदाज में फोड़ी दही हांडी, देखें क्यूट वीडियो

Aamir Khan Celebrates Dahi Handi With Son Azad Rao Khan: आमिर खान ने जन्माष्टमी के मौके पर बेटे आजाद राव खान संग अनोखे अंदाज में फोड़ी दही हांडी, देखें क्यूट वीडियो

Aamir Khan Celebrates Dahi Handi With Son Azad Rao Khan: हाल ही में जन्माष्टमी के खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने बेटे आजाद राव खान के साथ दही-हांडी फोड़ कर मानाया. दोनों का एक बेहद ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Aamir Khan Celebrates Dahi Handi With Son Azad Rao Khan
  • August 25, 2019 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जन्माष्टमी के खास मौके पर जो सबसे ज्यादा फेमस है वो है दही-हांडी की मटकी फोड़ने की प्रथा, जिससे हर कोई खेलता है. फिर चाहे वो ते शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने बेटे आजाद राव खान के साथ दही हांड़ी फोड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही काफी पसंद भी किया जा रहा है. वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि आमिर खान का बेटा आजाद उनके कंधे पर चढ़ कर दही-हांडी की मटकी फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

इसके साथ ही आमिर खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस वीडियो को आमिर खान की पत्नी किरण राव मोबाइल से बना रही हैं. शेयर करने के बाद से ही वीडियो को कई बार देखा जा चुका है. वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही फैंस वीडियो पर कमेंट्स कर काफी तारीफें कर रहे हैं. इस वीडियो को आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/B1i_1iFh_yc/

https://www.instagram.com/p/B1i85FQha5a/?utm_source=ig_embed

बता दें कि आमिर खान अक्सर ही फैंस के साथ अपने बेटे आजाद और अपना खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं. इसके अलावा वह आजाद के साथ अपनी कई प्यारी फोटोज भी शेयर करते हैं. कुछ समय पहले ही आमिर ऱान ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें आजाद उनके कंधे पर बैठे नजर आ रहे थें और आमिर कुछ सोचते हुए दिख रहे थें. वहीं अगर आमिर खान के काम की बात की जाए तो, आमिर खान आखिरी बार ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म में नजर आए थें. 

https://www.instagram.com/p/BslJDv2A6Lo/

https://www.instagram.com/p/Bqm9jr_gaGc/

बिग बजट और मल्टीस्टारर होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसके बाद आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की घोषणा की थी. यह हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. इसका निर्देशन सीक्रेट सुपरस्टार फेम डायरेक्टर अद्वैत चंदन कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए आमिर खान और उनकी पूरी टीम तैयारियों में जुी हुई है. ये फिल्म अगले साल 2020 में रिलीज होगी.

https://youtu.be/NhztNKkYL9s

The Zoya Factor Film Trailer Release Date: द जोया फैक्टर के नए पोस्टर में देवी अवतार में नजर आईं सोनम कपूर, 27 अगस्त को रिलीज होगा ट्रेलर

Shahid Kapoor and Mira Rajput Romantic Photo: लैक्मे फैशन वीक में शाहिद कपूर मीरा राजपूत की रोमांटिक जोड़ी आई नजर, देखें खूबसूरत फोटो

Tags

Advertisement