Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan back in Mogul: मीटू आरोप में फंसे फिल्ममेकर सुभाष कपूर के हटने के बाद गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल में आमिर खान की वापसी

Aamir Khan back in Mogul: मीटू आरोप में फंसे फिल्ममेकर सुभाष कपूर के हटने के बाद गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल में आमिर खान की वापसी

Aamir Khan back in Mogul: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मोगुल में वापसी कर ली है. आमिर मीटू आरोप में फंसे डायरेक्टर सुभाष कपूर के साथ करने को मना कर चुके थे. लेकिन अब मोगुल से सुभाष कपूर के बाहर रहने के बाद आमिर ने गुलशन कुमार की बायोपिक में वापसी की है.

Advertisement
aamir khan
  • February 9, 2019 12:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टी-सीरीज कंपनी के संस्थापक और प्रख्यात भजन गायक गुलशन कुमार की बायोपिक में आमिर खान ने वापसी कर ली है. आमिर इस प्रोजेक्ट में बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं. आमिर खान और टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार ने गुलशन कुमार की बायोपिक पर काम करना शुरू किया था. जॉनी एलएलबी 2 के निर्देशक सुभाष कपूर के इस प्रोजेक्ट से निकलने के बाद आमिर खान ने वापसी की है. बता दें कि पहले सुभाष कपूर गुलशन कुमार की बायोपिक का निर्देशन करने वाले थे. लेकिन उनपर मीटू कैंपेन के तहत लगे आरोपों के बाद आमिर खान ने साथ में काम करने से मना कर दिया था.

अब सुभाष कपूर के हटने के बाद आमिर खान गुलशन कुमार की बायोपिक प्रोजेक्ट से फिर से जुड़ गए है. उम्मीद है कि अब इस फिल्म के निर्माण में तेजी से काम शुरू होगा. गुलशन कुमार की बायोपिक का नाम मोगुल होगा. इस फिल्म में गुलशन कुमार के फर्स से अर्श तक की कहानी को बताया जाएगा. साथ ही गुलशन कुमार की हत्या को भी इस फिल्म में दिखाए जाने की कोशिश होगी.

बताते चले कि अदाकारी से इतर आमिर खान की पहचान सामाजिक मसलों पर साफ प्रतिक्रिया देने वाले एक्टर के रूप में की जाती है. इस कारण से आमिर पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं. जिस समय मीटू कैंपेन भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में जोर पर था, तब भी आमिर ने इसका अपना समर्थन किया था. 

गुलशन कुमार की बोयपिक के बारे में बता दें कि यह टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसमें भूषण कुमार के साथ-साथ आमिर खान और उनकी पत्नी गौरी खान बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी है. इस फिल्म के लिए स्टार कास्ट की तलाश की जा रही है. पिछले साल गुलशन कुमार की भूमिका के लिए अक्षय कुमार और रणवीर कपूर को अप्रोच किया गया था. 

Andaz Apna Apna Remake: आमिर खान को है यकीन, अंदाज अपना अपना रीमेक में रणवीर सिंह- वरुण धवन निभा सकते है उनका और सलमान खान का किरदार 

Naseeruddin Shah Aamir khan Traitors: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा- नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान हैं देशद्रोही 

Tags

Advertisement