मुंबई: आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से आमिर खान 4 साल के बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगे। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। फिल्म में आमिर खान के साथ एक बार फिर करीना कपूर की […]
मुंबई: आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से आमिर खान 4 साल के बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगे। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। फिल्म में आमिर खान के साथ एक बार फिर करीना कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी। लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि लोग इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं, आखिर क्यों लोग उनकी फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इस बात को लेकर अब आमिर ने अपना रिएक्शन दिया है। आपको बताते हैं आमिर ने दुःख जाहिर करते हुए क्या कहा।
एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान कहते हैं, ‘हां, मुझे दुख हो रहा है। साथ ही, मुझे इस बात का भी दुख होता है कि कुछ लोग जो ऐसा कह रहे हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं जिसे इंडिया पसंद नहीं है। उन्होंने ये मान लिया है पर ऐसा नहीं है, ये सब झूठ है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा फील करते हैं। ऐसा कुछ नहीं है, प्लीज मेरी फिल्म को बॉयकॉट मत कीजिए, प्लीज मेरी फिल्म जरूर देखें।’
सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों की काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। आमिर खान और करीना कपूर खान की ये फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉरेस्ट ग्रंप’ का रीमेक है। जिसे हिंदी में रीमेक किया गया है। ऐसे में बॉलीवुड के बड़े स्टार के जरिए इस तरह फिल्म की कॉपी करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है और वह लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने को कह रहे हैं।
सिर्फ एक यही कारण नहीं है लाल सिंह चड्ढा के विरोध का, इसके अलावा आमिर खान के जरिए बीते समय भारतीय सभ्यता और संस्कृति के संक्षेप में दिए गए विवादित बयानों के कारण उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार ट्विटर पर हो रहा है। इतना ही नहीं आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के देश के प्रति विवादित टिप्पणी को लेकर भी लोग लाल सिंह चड्ढा ले बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।