मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा, कविता कौशिक और गुरप्रीत घुग्गी स्टारर पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च में नजर आए. इस बीच वे एक नए अवतार में स्पॉट हुए है. उन्होंने कई मामलों को लेकर अपनी राय रखी. हालांकि फैंस की नजर उनके नए लुक पर टिकी रही. ये देख फैंस अंदाजा लगा रहे है कि क्या आमिर खान अपनी किसी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान आमिर खान लंबे बालों और हल्की दाढ़ी-मूछों में स्पॉट हुए है. इसी के चलते फैंस ने अंदाजा लगाया कि आमिर खान अपनी किसी फिल्म को लेकर इस लुक में दिख रहे हैं. हालांकि आमिर खान ने बात करके फैंस का कंफ्यूजन दूर कर दिया. आमिर ने बताया कि देखो कुछ नहीं है..,अभी मैं बस शेव नहीं कर रहा हूं और बालों को काट नहीं रहा हूं.. वहीं आमिर से सवाल किया गया कि उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद कोई फिल्म क्यों नहीं की इसके जवाब में आमिर खान ने कहा कि वे अभी अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं और वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने आगे बताया कि क्योंकि वे ‘कैरी ऑन जट्टा’ के ट्रेलर लॉन्च पर आए हैं तो सभी को उसी के बारे में बात करनी चाहिए. वहीं आमिर खान ने कहा कि क्योंकि आप सभी काफी एक्साइटेड होंगे, तो मैं आपको जल्दी से जवाब देता हूं. आमिर ने आगे कहा कि मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का निर्णय नहीं लिया है. मैं अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना चाहता हूं और मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. इतना ही नहीं आमिर का ये भी कहना है कि वे फिल्म तभी करेंगे जब वे इमोशनली किसी भी फिल्म के लिए रेडी होंगे.
बता दें कि फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे आमिर खान ढोल-नगाड़ों पर नाचते नजर आए. इस दौरान आमिर ने गिप्पी ग्रेवाल के साथ भांगड़ा किया और साथ ही उनके स्वागत में मौजूद भागड़ा कलाकारों से साथ भी थिरकते दिखाई दिए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…