Aamir Khan Kiran Rao In Udaipur: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की रस्में शुरू हो गई है. उदयपुर जैसे खूबसूरत शहर में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव भी पहुंच चुके है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत के अरबपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की आज संगीत सेरेमनी का जश्न खूबसूरत उदयपुर में हो शुरू हो चुका है. आनंद पीरामल के साथ ईशा अंबानी की इस भव्य शादी में बॉलीवुड सितारों, बिजनेसमैन, क्रिकेट जगत से लेकर विदेशी मेहमान भी शामिल हो रहे है. संगीत सेरेमनी के लिए पूरे उदयपुर और वेन्यू को खूबसूरत लाइट्स और फूलों से सजाया गया है.
एक एक कर सभी सितारें उदयपुर एयरपोर्ट पर अपने अपने पार्टनर के साथ नजर आ रहे है. इस लिस्ट में अब नाम आमिर खान और किरण राव का भी नाम जुड़ गया है. आमिर खान और किरण राव ईशा अंबानी और आनंज पीरामल के संगीत समारोह में शामिल होने के लिए एक जैसे स्टाइलिश कपड़ो में नजर आए. आमिर खान ब्लैक बंधगला कुर्ते और व्हाइट चूड़ीदार पजामे में नजर आए जिसके साथ उन्होंने लाल कोट कैरी किया हुआ है.
https://www.instagram.com/p/BrIOAEFjbkp/
वहीं किरण राव भी ब्लैक वेलवेट चोली और ब्लैक गोल्डन लहंगे में स्टाइलिश लग रही थी. अपने इस लुक को किरण राव ने कर्लड ग्लासेस के साथ पूरा किया. आमिर खान बहोत कम किसी शादी और पार्टी में देखे जाते है. जबकि किरण राव हर एक इवेंट का हिस्सा बनती है. लेकिन बात जब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी का हो तो भला आमिर खान इस शादी को कैसे मिस कर सकते थे. खूबसूरत ईशा अंबानी और आनंद पीरामल दोनों 12 दिसंबर को एक साथ शादी के बंधन में बंधेगे. उससे पहले दोनों की मेंहदी और संगीत सेरेमनी का जश्न मनाया जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/BrH5ILslwYI/