बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सबसे सफलतम अभिनेताओं में खान तिकड़ी का नाम आता है. सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ये वो तीन अभिनेता हैं जिन्होंने कई हिट फिल्में दी है. इन तीनों को चाहने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में हैं. कामयाबी के सातवें आसमान पर होने के बाद भी इन तीनों में बहुत अच्छी बनावट नहीं है. काम और कई अन्य कारणों से ऐसा विरले देखने को मिलता है जब ये तीनों या खान तिकड़ी का कोई दो सुपरस्टार साथ-साथ दिखें. इन बातों से इतर उदयपुर में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के संगीत सेरेमनी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ डांस कर रहे हैं.
जी हां, शाहरुख और आमिर एक साथ, एक डांस फ्लोर पर. भारत की सबसे अमीर बेटी की शादी से पहले आयोजित प्री वेडिंग सेरेमनी में जब यह दोनों स्टार एक साथ डांस फ्लोर पर उतरे तो देखने वालों की आंखें थम गई. एक बार तो कई लोगों को भरोसा नहीं हुआ. झीलों की नगरी उदयपुर के द ओबरॉय उदयविलास होटल में आयोजित ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री वेडिंग सेरेमनी में शाहरुख और आमिर खान ने एक साथ डांस किया.
बता दें कि शाहरुख और आमिर खान सार्वजनिक जीवन में एक-दूसरे से कटे-कटे नजर आते हैं. करीब दो दशक से ज्यादा दिन भारतीय सिने जगत में बीता चुके ये दोनों दिग्गज कलाकार अभी तक किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए हैं. इन दोनों के करोड़ों प्रशंसकों को उस फिल्म का इंतजार अब भी है जिसमें ये दोनों साथ-साथ नजर आए. फिलहाल शाहरुख खान और आमिर खान का यह वीडियो प्रशंसकों के लिए खास है.
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…