Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan And Shah Rukh Khan Dance Together: सालों बाद एक साथ थिरके शाहरुख खान और आमिर खान, देखें ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी का यह धांसू वीडियो

Aamir Khan And Shah Rukh Khan Dance Together: सालों बाद एक साथ थिरके शाहरुख खान और आमिर खान, देखें ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी का यह धांसू वीडियो

Aamir Khan And Shah Rukh Khan Dance Together: भारतीय सिने जगत में दो दशक से भी ज्यादा वक्त गुजार चुके शाहरुख खान और आमिर खान अभी तक किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए है. सार्वजनिक जीवन में ये दोनों स्टार कटे-कटे से रहते है. इस बीच उदयपुर में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी में जब दोनों एक साथ डांस फ्लोर पर उतरे तो देखने वालों की आंखें थम सी गई.

Advertisement
  • December 9, 2018 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सबसे सफलतम अभिनेताओं में खान तिकड़ी का नाम आता है. सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ये वो तीन अभिनेता हैं जिन्होंने कई हिट फिल्में दी है. इन तीनों को चाहने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में हैं. कामयाबी के सातवें आसमान पर होने के बाद भी इन तीनों में बहुत अच्छी बनावट नहीं है. काम और कई अन्य कारणों से ऐसा विरले देखने को मिलता है जब ये तीनों या खान तिकड़ी का कोई दो सुपरस्टार साथ-साथ दिखें. इन बातों से इतर उदयपुर में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के संगीत सेरेमनी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ डांस कर रहे हैं.

जी हां, शाहरुख और आमिर एक साथ, एक डांस फ्लोर पर. भारत की सबसे अमीर बेटी की शादी से पहले आयोजित प्री वेडिंग सेरेमनी में जब यह दोनों स्टार एक साथ डांस फ्लोर पर उतरे तो देखने वालों की आंखें थम गई. एक बार तो कई लोगों को भरोसा नहीं हुआ. झीलों की नगरी उदयपुर के द ओबरॉय उदयविलास होटल में आयोजित ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री वेडिंग सेरेमनी में शाहरुख और आमिर खान ने एक साथ डांस किया.

https://www.youtube.com/watch?v=1fD0sZYcXVc

बता दें कि शाहरुख और आमिर खान सार्वजनिक जीवन में एक-दूसरे से कटे-कटे नजर आते हैं. करीब दो दशक से ज्यादा दिन भारतीय सिने जगत में बीता चुके ये दोनों दिग्गज कलाकार अभी तक किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए हैं. इन दोनों के करोड़ों प्रशंसकों को उस फिल्म का इंतजार अब भी है जिसमें ये दोनों साथ-साथ नजर आए. फिलहाल शाहरुख खान और आमिर खान का यह वीडियो प्रशंसकों के लिए खास है.

Isha Ambani Anand Piramal Pre Wedding: शाहरुख खान संग शावा-शावा पर जमकर थिरके सभी मेहमान, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की संगीत सेरेमनी का यह वीडियो वायरल 

Isha Ambani Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के संगीत में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के डांस ने लूट ली महफिल 

Tags

Advertisement