मुंबई: अभिनेता आमिर खान और किरण राव का भले ही तलाक हो गया हो, लेकिन प्रोफेशनल फ्रंट पर वे आज भी साथ हैं। आमिर इन दिनों साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ एक्टर की एक और फिल्म आने […]
मुंबई: अभिनेता आमिर खान और किरण राव का भले ही तलाक हो गया हो, लेकिन प्रोफेशनल फ्रंट पर वे आज भी साथ हैं। आमिर इन दिनों साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ एक्टर की एक और फिल्म आने वाली हैं, जो रिलीज तो अगले साल होगी, लेकिन फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म में आमिर एक्टिंग नहीं कर रहे हैं पर प्रोड्यूसर के रुप में वे फिल्म से जुड़े हुए हैं।
किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम ‘लापता लेडीज’ है, जिसका सुपर एंटरटेनिंग टीजर आज यानी 10 अगस्त को रिलीज किया गया है। टीजर के साथ ही किरण ने फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। ‘लापता लेडीज’ 3 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
अपने दिलचस्प और मजेदार टाइटल पर खरा उतरते हुए ‘लापता लेडीज’ का टीजर बेहद मजेदार है। 2001 में स्थापित ग्रामीण भारत में कहीं न कहीं, ‘लापता लेडीज’ उस मजेदार गड़बड़ी को फॉलो करती है, जो तब होती है जब दो यंग दुल्हनें एक ट्रेन से गायब हो जाती हैं।
लापता लेडीज’ किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित है। जहां फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, वहीं स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की एक अवॉर्ड विनिंग स्टोरी पर आधारित है। स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं, और एडिशन्ल डायलॉग दिव्यनिधि शर्मा ने लिखे हैं।
बता दें कि किरण राव ने आमिर खान स्टारर ‘लगान’ के सेट पर एक असिस्टेंट के रूप में अपनी फिल्मी यात्रा शुरू की थी। किरण ने फिल्म ‘धोबी घाट’ का निर्देशन भी किया था, जो 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रतीक बब्बर, मोनिका डोगरा और कृति मल्होत्रा लीड रोल में नजर आए थे।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना