Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Thugs of Hindostan: क्या पहले दिन 45 करोड़ रुपये कमा पाएगी अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान?

Thugs of Hindostan: क्या पहले दिन 45 करोड़ रुपये कमा पाएगी अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान?

Thugs of Hindostan: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की रिलीज को करीब एक हफ्ता बाकी है लेकिन इसकी कमाई को लेकर अभी से चर्चा होनी शुरू हो गई है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पहले दिन 45 करोड़ रुपये की कमाई कर पाएगी. क्या 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पहले दिन की कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुई इन 4 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

Advertisement
Thugs of Hindostan opening business
  • October 31, 2018 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Thugs of Hindostan: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की पहले दिन की कमाई को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पूछा जा रहा है कि क्या ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ पहले दिन 45 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड बना पाएगी. साथ ही यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या पहले दिन की कमाई के मामले में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ इस साल रिलीज हुई 4 फिल्में ‘संजू’, ‘रेस 3’, ‘बागी 2’ और ‘गोल्ड’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

दरअसल इस फिल्म की बेहतर कमाई को लेकर इसलिए भी उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि यह फिल्म करीब 5000 स्क्रीन्स के साथ रिलीज की जाएगी. ओवरसीज रिलीज को लेकर फिल्म को करीब कुल 6000 स्क्रीन्स में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की पहले दिन की कमाई की बात करें तो रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने पहले दिन 34.19 करोड़ रुपये कमाए थे. सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ ने 27.69 करोड़ रुपये, टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ ने 25 करोड़ रुपये और अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ ने 24.63 करोड़ रुपये कमाए थे.

अभी तक की हिंदी फिल्मों के पहले दिन की कमाई की बात करें तो प्रभास की बाहुबली 2 ने पहले दिन 40.73 करोड़ रुपये (भारत में), सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने 39.32 करोड़ रुपये, सलमान की फिल्म सुल्तान ने 36.59 करोड़ रुपये और शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने 36.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिलहाल ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ट्रेलर और गानों को तो काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म दिवाली के पास रिलीज हो रही है तो कमाई पर जरूर अच्छा असर पड़ेगा. साथ ही दर्शक पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना भी जरूर चाहेंगे.

Thugs of Hindostan Song Manzoor-e-Khuda: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के मंजूर-ए-खुदा गाने में कैटरीना कैफ के पांच सेक्सी मूव्स देख कह उठेंगे सुरैय्या जान लेगी क्या

 

 

 

Tags

Advertisement