• होम
  • मनोरंजन
  • इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मरते-मरते बचे थे आमिर खान, जानें क्यों?

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मरते-मरते बचे थे आमिर खान, जानें क्यों?

1998 में रिलीज हुई गुलाम ने आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है। आमिर खान ने गुलाम में हर सीन को पूरी शिद्दत से निभाया था, लेकिन फिल्म का सबसे चर्चित ट्रेन सीन आज भी लोगों हैरान कर देता है। इसमें आमिर ने अपनी जान की बाजी लगाकर इसे बिना बॉडी डबल के शूट किया था।

Aamir Khan gulaam film train scene
  • December 11, 2024 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, लेकिन 1998 में रिलीज हुई गुलाम ने आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई हुई है। आमिर खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी से सजी इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, बल्कि इसमें आमिर खान की टपोरी भाषा और उनका गाना आती क्या खंडाला उस दौर में जबरदस्त ट्रेंड में रहा था. वहीं क्या आप जानते है इस फिल्म के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि मरते-मरते बचे थे.

बिना बॉडी डबल किया खतरनाक स्टंट

आमिर खान ने गुलाम में हर सीन को पूरी शिद्दत से निभाया था, लेकिन फिल्म का सबसे चर्चित ट्रेन सीन आज भी लोगों हैरान कर देता है। यह सीन अपनी खतरनाक स्टंट के लिए मशहूर है, जिसमें आमिर ने अपनी जान की बाजी लगाकर इसे बिना बॉडी डबल के शूट किया था। जानकारी के अनुसार, इस सीन की शूटिंग मुंबई के सानपाड़ा रेलवे स्टेशन पर हुई थी। इसके लिए भारतीय रेलवे से खास अनुमति ली गई थी। सीन में आमिर खान को झंडा लेकर चलती हुई ट्रेन के सामने दौड़ते हुए आखिरी वक्त पर पटरी से कूदना था.

आमिर और ट्रेन के बीच कुछ इंच का फासला

हालांकि शूटिंग के दौरान आमिर ट्रेन के इतने करीब पहुंच गए थे कि उनके और ट्रेन के बीच केवल कुछ इंच का फासला रह गया था। उस वक्त उनकी जान जाते-जाते बची थी। आमिर ने इस सीन को खुद परफॉर्म करने का फैसला किया था, ताकि फिल्म में इसका असर असली लगे। वहीं उनकी इस मेहनत और परफेक्शन ने गुलाम को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

टपोरी अंदाज ने जीता दिल

गुलाम में आमिर का टपोरी लहजा और उनके डायलॉग्स भी मशहूर हुए। उनकी एक्टिंग और रानी मुखर्जी के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। खासतौर पर “आती क्या खंडाला” गाना आज भी युवाओं के बीच पॉपुलर है। गुलाम न सिर्फ आमिर के करियर की अहम फिल्म साबित हुई, बल्कि यह भारतीय सिनेमा के बेहतरीन स्टंट सीन्स में से एक के लिए भी याद की जाती है।

ये भी पढ़ें: विराट-अनुष्का की शादी को हुए सात साल पूरे, RCB ने कुछ इस अंदाज़ में किया विश