Aamir Khan: बहुत से एक्टर्स को आपने फैट टू फिट होते हुए देखा होगा. ऐसे ही एक्टर्स में से एक हैं आमिर खान. उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए अपना ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया कि लोग उन्हें पहचान तक नहीं पाए. यह बात हम नहीं बल्कि आमिर खान (Aamir Khan) के प्रॉडक्शन हाउस की तरफ से शेयर […]
Aamir Khan: बहुत से एक्टर्स को आपने फैट टू फिट होते हुए देखा होगा. ऐसे ही एक्टर्स में से एक हैं आमिर खान. उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए अपना ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया कि लोग उन्हें पहचान तक नहीं पाए. यह बात हम नहीं बल्कि आमिर खान (Aamir Khan) के प्रॉडक्शन हाउस की तरफ से शेयर किया गया वीडियो कह रहा है, जिसे अब तक सोशल मीडिया पर 17.8K लोगों ने देखा है. सोशम मीडिया पर शेयर की गई उनकी वीडियो में उनके फैट टू फिट होने की जर्नी को दिखाया गया है, जो कि दंगल की शूटिंग के समय की है. इस वीडियो में मिस्टर परफेक्शनिस्ट बता करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के ऑफिशियल प्रोडक्शन्स के ट्विटर यानी एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, दंगल से फैट टू फिट सच में था. इस वीडियो क्लिप में आमिर खान यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि पहले ओल्ड और फिर यंग की शूटिंग को वह करना चाहते हैं. फिर आगे उनके फिट होने की जर्नी दिखाई दे रही है, जो कि देखने लायक है.
अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) पर सोशल मीडिया यूजर रिएक्शन भी दे रहे हैं. उन्हीं में से एक यूजर ने लिखा, मोस्ट डेडिकेटेड एक्टर. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ट्रांसफॉर्मेशन के बाद आप बेहद हॉट लग रहे हैं. और तीसरे यूजर ने लिखा, वेल डन भाई. इस वीडियो पर चौथे यूजर ने लिखा, मिस्टर परफेक्शनिस्ट होने का कारण यह है.
ये भी पढ़ें- Sarfarosh 2: ‘सरफरोश 2’ का किया ऐलान,एसीपी अजय राठौर की भूमिका में एक बार फिर दिखेंगे आमिर खान