मुंबई: कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल में इस हफ्ते आमिर खान (Aamir Khan) मेहमान बनकर आए. उनके साथ उनकी दो बहनें निकहत और फरहत भी शो में पहुंची थीं. शो के दौरान मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने अपनी लाइफ से जुड़े कई अनुसने किस्सों को साझा किया. जिसमें इन्होंने बताया कि एक समय था जब उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता ने बेटे जुनैद की पैदाइश के वक्त थप्पड़ जड़ दिया था. आमिर खान ने यह बात कपिल शर्मा के लोगों के बिहेवियर को ऑब्जर्वेशन करने के बारे में सवाल किया तो आमिर खान ने यह मजेदार किस्सा अपने फैंस को बाताया.
आमिर खान (Aamir Khan) ने कपिल शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि जब रीना जी को प्रसव पीड़ा हो रही थी और हम उनके साथ अस्पताल में थे. अस्पताल में मैने एक अच्छे पति के रुप रीना को सांस लेने की प्रैक्टिस कराया जैसे ही प्रसव तेज हुआ, मैंने उन्हें शांत करने का प्रयास किया. प्रसव पीड़ा तेज होने की वजह से परेशान रीना ने मुझे थप्पड़ मार दिया. और मुझसे कहा कि यह बकवास बंद करो’. प्रसव के दौरान रीना जी को बहुत दर्द हो रहा था जिसकी वजह से उन्होंने मेरा हाथ भी काट लिया.
आमिर खान (Aamir Khan) उस पल की इमोशनल इंटेसिटी के बारे बात करते हुए बताते हैं कि “बाद में, मुझे एहसास हुआ कि मेरे आसपास क्या चल रहा था. आमिर ने बताया कि मैंने एक चीज़ पर ध्यान दिया जब कोई व्यक्ति बहुत दर्द में होता है… जैसे प्रसव के दौरान महिलाओं को दर्द होता है. इससे पहले मैंने यह सब कभी प्लान नहीं किया था. ये सारी चीजें मेरे साथ हो रही थीं. मैंने रीना के चेहरे की तरफ देखा, और जब वह उस दर्द का अनुभव कर रही थीं… आम तौर पर, हम सोचते हैं कि किसी व्यक्ति का चेहरा दर्द से विकृत हो जाएगा… लेकिन ऐसा नहीं है जब दर्द ज्यादा होता है, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता तो यह सरप्राइज जैसा एक्सप्रेशन होता है और यकीन ना करने वाला होता है. जिसको व्यक्ति स्वीकार नहीं करता. और अपने साथ होने वाली दर्द की तीव्रता को समझ नहीं पाता जिसको मैने नोटिस किया.
गौरतलब है कि आमिर खान (Aamir Khan) और रीना का रिश्ता 16 साल चला और फिर दोनों ने तलाक ले लिया. इनके दो बच्चे बेटा जुनैद खान और बेटी आईरा खान हैं. रीना से तलाक के बाद आमिर खान ने फिल्म मेकर किरण राव से शादी की, जिनका एक बेटा आजाद राव खान है. रीना और आमिर एक दूसरे के साथ 15 साल तक रहे फिर दोनों ने तलाक ले लिया है और बेटे की पेरेंटिग दोनों साथ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan: आमिर खान ने वायरल वीडियो को बताया फेक, पुलिस में की शिकायत
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…