Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Aamir Khan: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान कुछ इस तरह से मनाएंगे अपना बर्थडे

Happy Birthday Aamir Khan: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान कुछ इस तरह से मनाएंगे अपना बर्थडे

Happy Birthday Aamir Khan: आमिर खान आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौेक पर आमिर खान इस दिन अपना बर्थडे केक अपने बंद्रा के घर में काटेंगे. बताते चले के वह अगले महीने आमिर वह बेलफास्ट फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे. यानी आमिर अपना 54 बर्थडे को फन के साथ-साथ काम करने के साथ मनाएंगे.

Advertisement
Aamir Khan 54th Birthday Plans
  • March 14, 2019 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का आज 54 बर्थडे है. इस मौके पर आमिर इस जश्न को फन के साथ-साथ काम में करते हुए इस दिन को खास बनाएंगे. आमिर खान इस दिन अपना बर्थडे केक अपने बंद्रा के घर में मीडिया के साथ काटंगे. केक काटने के बाद वह अगले महीने बेलफास्ट फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे. उत्तरी आयरलैंड में इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजनल किया गया है. बताते चले की आमिर खान इसके साथ -साथ नसरीन मुन्नी कबीर प्रोजेएक्ट पर काम कर रहे हैं.

आमिर खान फिल्मों के साथ-साथ सोशल वर्क में भी खासा एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने शार्ट फिल्म रुबरु रौशनी का निर्देशन किया था. इस फिल्म समाज में माफ कर देने की जागरुकता के विषय पर थी. इस फिल्म के माध्यम से आमिर को दर्शकों से काफी वाहवाही भी मिली है. यही नहीं इससे पहले आमिर खान कई सोशल विषय पर भी फिल्में कर चुके हैं. फिल्म दगंल के लिए भी इनकी काफी प्रशंसा हुई थी.

https://www.instagram.com/p/Butb8ZuBXBt/

https://www.instagram.com/p/Btuyfd-BpG4/

https://www.instagram.com/p/Bsubum2APIP/

आमिर खान ने हाल ही फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में काम किया था. इस फिल्म के लिए भी उन्हें काफी सराहाना भी मिली थी. आमिर खान बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और हमेशा दर्शक उनकी अगली फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसके अलावा आमिर खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इसके साथ ही उन्हें कई पुरस्कार से भी नवाजा गया है.

UPSC IFS Exam 2019: यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम नोटिफिकेशन 2019 रिलीज, जानें पूरी डिटेल्स @upsc.gov.in

Passport Online Application: कैसे करें पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन passportindia.gov.in पर आवेदन

Tags

Advertisement