मुबंई: “आडुजीवितम” एक सत्य घटना आधारित सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को बनने में 16 साल का समय लगा है और गुरुवार, 28 मार्च को इस फिल्म को रिलीज किया गया है. अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Aadujeevitham Box Office Collection Day 4) पर दबदबा बनाए हुए है. हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर […]
मुबंई: “आडुजीवितम” एक सत्य घटना आधारित सर्वाइवल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को बनने में 16 साल का समय लगा है और गुरुवार, 28 मार्च को इस फिल्म को रिलीज किया गया है. अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Aadujeevitham Box Office Collection Day 4) पर दबदबा बनाए हुए है. हर रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. खूब पैसा कमा रही है और दर्शकों को खूब पंसद आ रही है. यही कारण है कि आडुजीवितम की कुल घरेलू कमाई 30.77 करोड़ रुपये है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक आडुजीवितम ने 7.6 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाल मचाया. दूसरे दिन फिल्म ने थोड़ी कम कमाई करते हुए केवल 6.25 करोड़ ही बटोरे, लेकिन तीसरे दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ कमा कर पटरी पर वापसी की. अब चौथे दिन यानी संडे को आडुजीवितम ने बंपर कमाई करते हुए 9.17 करोड़ रुपए कमाए हैं.
DAY 1 ₹ 7.6 करोड़
DAY 2 ₹ 6.25 करोड़
DAY 3 ₹ 7.75 करोड़
DAY 4 ₹ 9.17 करोड़
कुल ₹ 30.77 करोड़
View this post on Instagram
आडुजीवितम ने चार दिनों में कुल 30.10 करोड़ कमाए है. इसी के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अपनी पकड़ बनाए हुए है. फिल्म के ऑफिशियल सोशल मीडिया की मानें तो महज तीन दिनों में आडुजीवितम 50 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है. इस तरह यह एलीट क्लब में प्रवेश करने वाली सबसे तेज मलयालम फिल्म बन गई है.
फिल्म की बात करें तो “आडुजीवितम द गोट लाइफ” को पांच भारतीय भाषाओं तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी मेंहिंदी में रिलीज किया गया है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का बजट 80 करोड़ का बताया जा रहा है. यह बेन्यामिन के 2008 के उपन्यास “आदुजीविथम” पर आधारित है. इस मलयालम उपन्यास को सबसे अधिक बिकने वाले उपन्यास का गौरव भी प्राप्त है.