Advertisement

आदर जैन ने अलेखा आडवाणी को बताया ‘पहला क्रश’, फैंस ने पूछा फिर तारा कौन थी?

नई दिल्ली: करीना-करिश्मा और रणबीर के कजिन भाई आदर जैन जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा अडवाणी से शादी करने जा रहे हैं. आदर जैन ने पिछले साल दिवाली के दौरान अलेखा के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी और अब उन्होंने लेडी लव को शादी के लिए प्रपोज करते हुए अपनी बेहद रोमांटिक तस्वीरें […]

Advertisement
आदर जैन ने अलेखा आडवाणी को बताया ‘पहला क्रश’, फैंस ने पूछा फिर तारा कौन थी?
  • September 3, 2024 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: करीना-करिश्मा और रणबीर के कजिन भाई आदर जैन जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा अडवाणी से शादी करने जा रहे हैं. आदर जैन ने पिछले साल दिवाली के दौरान अलेखा के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी और अब उन्होंने लेडी लव को शादी के लिए प्रपोज करते हुए अपनी बेहद रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिससे उनके फैंस के बीच हलचल मच गई है. तारा सुतारिया से ब्रेकअप के बाद आदर जैन की जिंदगी में अलेखा आडवाणी की एंट्री हुई.

तारा से टूट चूका था रिश्ता

अलेखा आडवाणी से पहले आदर जैन बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे. तारा को कई बार कपूर खानदान की फंक्शन में देखा गया. दोनों 2020 से डेट कर रहे थे और 2022 तक दोनों अलग हो गए. अब आदर जैन अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड तारा की बेस्ट फ्रेंड अलेखा अडवाणी के साथ अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.

‘मेरा पहला क्रश’

आदर जैन ने समंदर किनारे प्रपोज किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। आधार जैन ने अलेखा को प्रपोज करने के लिए ढलती शाम को चुना, समुद्र तट पर रेत से एक बड़ा सा दिल बनाया, उसे गुलाब की पंखुड़ियों और खूबसूरत रोशनी से सजाया, घुटनों के बल बैठे और अलेखा को शादी के लिए प्रपोज किया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आदर ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरा पहला क्रश, मेरा सबसे अच्छा दोस्त और अब मेरा सबकुछ.’ इन तस्वीरों पर कमेंट कर यूजर्स आदर जैन को बधाई दे रहे हैं.

फैंस ने उठाए सवाल

इन तस्वीरों पर करीना कपूर लिखती हैं, ‘येये मेहंदी लगाती रहो, डोली सजाती रहो.’ करिश्मा कपूर ने भी कपल को बधाई दी है. इसके बाद ‘तारा सुतारिया’ के कुछ फैंस जो आदर जैन की सगाई से बिलकुल खुश नहीं हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आदर ने अलेखा को अपना पहला क्रश और बेस्ट फ्रेंड बताया, जिसके बाद कई लोगों ने पूछा कि फिर तारा कौन है, यदि यह पहला क्रश है, तो तारा से क्या रिश्ता था?

Also read…

इन खिलाड़ियों से उम्मीद, 7वें दिन भारत की झोली में आ सकते हैं मेडल, जानें आज का शेड्यूल

 

Advertisement