arman malik
नई दिल्ली: बिग बॉस वैसे तो काफी फेमस शो है. काफी लोग इस शो को पसंद करते हैं. वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 में एक नया मोड़ देखने को मिला. दरअसल, सना सुल्तान बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो चुकी हैं. घर के सदस्यों ने उनके खिलाफ वोटिंग की और उन्हें बाहर कर दिया. वहीं घर से बाहर आने के बाद सना ने यूट्यूबर और शो के कंटेस्टेंट अरमान मलिक पर बॉडी शेमिंग करने जैसे आरोप लगाए है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब अरमान मलिक सो से निकलेंगे, तो उन्हें अपने किए का हर्जाना भरना पड़ेगा.
सना सुल्तान ने कहा कि जिस तरह अरमान मलिक ने मेरे साथ बर्ताव किए और ऐसी अपमानजनक कमेंट किए, ये सबको लेकर मुझे उससे नफरत होने लगी. उन्हें ये लगता है कि ये सब करने के बाद वो बच सकते हैं. वहीं वो नहीं पता है कि बाहर आने के बाद उनका क्या हाल होगा. बता दें कि दो दिन पहले ही सना सुल्तान और अदनान शेख का ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को अलविदा कह दिए. सना सुल्तान जहां शुरुआत से शो का हिस्सा बनी हुई थीं, तो वहीं दूसरी तरफ अदनान शेख हफ्ते भर पहले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो में कदम रखे थें.
हालांकि अब एक नहीं, बल्कि दोनों ही शो से बाहर हो चुके हैं. वहीं इससे एक दिन पहले ही दीपक चौरसिया को भी बेदखल कर दिया गया था. आपतो ये जानते ही होंगे कि इससे पहले अरमान मलिक एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद वो काफी चर्चा में आ गए थें. इस वीडियो में उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में अपनी वाइफ कृतिका मलिक के साथ इंटीमेट होते हुए देखा गया था. वहीं जियो सिनेमा को ये बात पता चली, तो उसने इस वीडियो को फेक बताया और साइबर क्राइम में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…