नई दिल्ली. अभिनेता रजत बेदी पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं और अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दरअसल, हाल ही में मुंबई के अंधेरी इलाके में एक सड़क पर अभिनेता रजत बेदी की कार से कथित तौर पर टकराने वाले शख्स की अब मौत हो गई है. जी हां, पुलिस ने हाल ही में इसकी जानकारी दी है। दरअसल, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डीएन नगर पुलिस थाने ने तब से अभिनेता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) को जोड़ा है।उधर, खबर है कि रजत बेदी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “दुर्घटना में घायल राजेश बौध एक मजदूर था और उसे कूपर अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जहां उसका पिछले दो दिनों से इलाज चल रहा था।” पुलिस ने आगे कहा कि घटना सोमवार शाम अंधेरी में एक मंदिर के पास हुई। अभिनेता उस समय घर जा रहा था।
इसी बीच पैदल जा रहा एक राहगीर अचानक बीच सड़क पर आ गया। उस समय राहगीर नशे में था और अचानक अपना संतुलन खो बैठा जिससे वह बीच सड़क पर आ गया और रजत बेदी की कार से टकरा गया। मामले में पुलिस ने यह भी कहा है कि अभिनेता ने हादसे के बाद घायल व्यक्ति को नजदीकी कूपर अस्पताल में भर्ती कराया और डीएन नगर थाने में जाकर घटना की जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…