A R Rehman का Neha Kakkar पर तंज? कहा- रीमिक्स बनाने वाली तुम कौन…

नई दिल्ली : इस समय नेहा कक्कड़ के लेटेस्ट सॉन्ग ‘ओ सजना’ ने म्यूजिक इंडस्ट्री में रीमिक्स सॉन्ग को लेकर बहस छेड़ दी है. एक तरफ कई लोग इस गाने की आलोचना कर रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग इस गाने के पक्ष में भी हैं. वहीं फाल्गुनी पाठक के एवर ग्रीन ‘मैंने पायल […]

Advertisement
A R Rehman का Neha Kakkar पर तंज? कहा- रीमिक्स बनाने वाली तुम कौन…

Riya Kumari

  • September 27, 2022 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय नेहा कक्कड़ के लेटेस्ट सॉन्ग ‘ओ सजना’ ने म्यूजिक इंडस्ट्री में रीमिक्स सॉन्ग को लेकर बहस छेड़ दी है. एक तरफ कई लोग इस गाने की आलोचना कर रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग इस गाने के पक्ष में भी हैं. वहीं फाल्गुनी पाठक के एवर ग्रीन ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमिक्स वर्जन बनाकर नेहा कक्कड़ जमकर ट्रोल भी हो रही हैं. इसी बीच सुरों और संगीत के बादशाह कहलाने वाले एआर रेहमान का भी रीमिक्स कल्चर को लेकर बयान सामने आया है.

क्या बोले रेहमान?

म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज एआर रहमान मेगा बजट पैन इंडियन फिल्म PS-1 के म्यूजिक को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए रीमिक्स कल्चर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एआर रहमान कहते हैं कि मैं इसे (रीमिक्स कल्चर) जितना ज्यादा देखता हूं, उतना ही ये अप्राकृतिक होता है. इन गानों को बनाने वाले कंपोजर की इंटेशन विकृत हो जाती है. पर ऐसा करने वाले लोग कहते हैं- मैंने इसे री-इमेजिन किया है. मैं उनसे पूछता हूं कि तुम कौन होते हो इसे री-इमेजिन करने वाले? रेहमान आगे कहते हैं, “किसी और के काम को लेकर मैं हमेशा सावधान रहता हूं. आपको दूसरों के काम की इज्जत करनी चाहिए और मेरे हिसाब से ये एक ग्रे एरिया है जिसे सुलझाने की जरूरत नहीं है.”

क्यों छिड़ गई है बहस?

इस दौरान एआर रहमान ने नेहा का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी बातों से ये साफ़ झलकता है कि वह रीमिक्स या रीमेक कल्चर को बिल्कुल सपोर्ट नहीं करते हैं. बता दें, ओरिजनल गानों और संगीत को पसंद करने वाले सिंगर्स और म्यूजिशियन तो हमेशा से ही रीमिक्स बनाने के खिलाफ रहे हैं जो कि अब फाल्गुनी पाठक की प्रतिक्रिया देख कर साबित भी हो गया है. बता दें, अपने गाने को लेकर फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ को खूब लताड़ भी लगाई थी क्योंकि वह इस गाने का रीमेक बनाने के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं थीं.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement