Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • A.R Rehman hits back to troll: बेटी के बुर्का पहनने पर ट्रोल करने वालों को ए आर रहमान ने दिया मुंहतोड़ जवाब

A.R Rehman hits back to troll: बेटी के बुर्का पहनने पर ट्रोल करने वालों को ए आर रहमान ने दिया मुंहतोड़ जवाब

A.R Rehman hits back to troll: ऑस्कर विजेता ए आर रहमान और उनकी बेटी खातीजा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. खातीजा को रहमान के एक शो के दौरान बुर्का पहनने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, जिस पर ए आर रहमान ने ट्रोलर्स को कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
A.R Rehman hits back to troll on daughter Khatija burqa
  • February 7, 2019 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऑस्कर विजेता आर रहमान एक बार अपने संगीत के साथ – साथ निजी लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. ए आर रहमान और उनकी बेटी खातीजा को सोशल मीडिया ट्रोल किया जा रहा हैं. खातीजा के बुर्का पहने हुए एक फोटो को लेकर दोनों को ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ रहा है. लेकिन अब रहमान और उनकी बेटी खातीजा ने खुद को ट्रोल किए जाने वालों को सोशल मीडिया पर ही मुंहतोड़ जवाब दिया है. बुर्का पहने खातिजा का यह वायरल फोटो एक प्रोग्राम के दौरान की है.

दरअसल, फिल्म स्लमडॉग मिलिनियर के संगीत को 10 साल पूरे होने की खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए एक शो का आयोजन किया घय़ा खा, इस कार्यक्रम में रहमान की बेटी खाजीता भी पहुंची थीं. लेकिन कार्यक्रम के दौरान खातिजा ऊपर से नीचे तक बुर्के में ढकी हुई नजर आईं. बुर्का पहने खातीजा की यह फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, फोटो में खातीजा को बुर्का में देख सोशल मीडिया पर ए आर रहमान और खातीजा को जमकर ट्रोल किया जाने लगा और उन पर कई कमेंट किए जाने लगे.

अब ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ए आर रहमान ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ए आर रहमान की फैमिली के साथ नीता अंबानी नजर आ रही हैं. इस फोटो में भी खातीजा बुर्का पहने ही दिख रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रहमान ने लिखा है- नीता अंबानी के साथ मेरी फैमिली की महत्वपूर्ण महिलाएं, खातिजा, रहीमा और सायरा. #freedomtochoose … 

 

Tags

Advertisement