Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने चलाया रिक्शा तो सवारी बनीं अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ

जब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने चलाया रिक्शा तो सवारी बनीं अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो के सेट से तीनों सितारों की मस्ती करते हुए फोटो शेयर किया है. तीनों सेलेब्स रिक्शे की सवारी करते नजर आए. बता दें शाहरुख खान की इस फिल्म को आनंद एल राय डॉयरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
shahrukh ride rickshaw
  • March 4, 2018 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान की फिल्म जीरो की शूटिंग जारी है. इस बीच तीनों सितारें एक रिक्शे की सवारी करते नजर आए. सोशल मीडिया पर तीनों की मस्ती की फोटो खूब वायरल हो रही है. अनुष्का शर्मा, कैटरीना और शाहरुख तीनों ने ही सेम व्हाइट क्लर की शर्ट पहनी हुई है. बता दें शाहरुख खान की इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं.

आनंद एल राय की इस फिल्म को लेकर तीनों सेलेब्स काफी उत्साहित हैं. हाल में ही परी की शूटिंग और प्रमोशन के बाद अनुष्का शर्मा फ्री हुई हैं और अब वो जीरो फिल्म की शूटिंग में शामिल हो चुकी है. फिल्म के तीनों सितारों की ये पहली फोटो है जो दर्शकों के सामने आई है. जीरो फिल्म में एक बार फिर तीनों की जोड़ी नजर आने वाली है. इससे पहले कैटरीना, अनुष्का और शाहरुख यशराज फिल्म्स की जब तक है जान में साथ में नजर आए थे.

बता दें जीरो फिल्म क्रिसमस 2019 के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान बौने व्यक्ति का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म में हाई टेक्नोलॉजी और इफेक्ट्स का यूज किया गया है. बताया जा रहा है फिल्म में दमदार टेक्नोलॉजी के लिए अच्छा खासा बजट खर्च किया जाएगा. इफेक्ट्स के मामले में ये अनुष्का, कैटरीना कैफ और शाहरुख खान की जीरो फिल्म अब तक की सबसे आधुनिक फिल्म बनने जा रही है. फिल्म की बारीकी को देखते हुए फिल्म पर लगभग 160 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.

जीरो के सेट से कैटरीना कैफ ने शेयर की दुल्हन के लिबास में तस्वीर, वरुण धवन ने किया चौंकाने वाला कमेंट

Video: प्रिया प्रकाश वारियर और रौशन रौउफ ने खेली ऐसी होली कि सोशल मीडिया पर मच गया फिर से तहलका

त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर बोले लोग- पहले से पता था रिजल्ट, इसलिए राहुल गांधी चले गए इटली

https://www.youtube.com/watch?v=KKlZczx_eWo

Tags

Advertisement