Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सेलेना गोमेज़ पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बीमारी के चलते कभी नहीं बन पाएंगी मां

सेलेना गोमेज़ पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बीमारी के चलते कभी नहीं बन पाएंगी मां

नई दिल्ली: हॉलीवुड की मशहूर सिंगर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमन सेलेना गोमेज़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने दुख के साथ एक बड़ा खुलासा किया है कि वह कभी अपने बच्चे को जन्म नहीं दे सकेंगी। बात दें, सिंगर ने यह जानकारी एक इंटरव्यू के दौरान दी, […]

Advertisement
सेलेना गोमेज़ news
  • September 10, 2024 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: हॉलीवुड की मशहूर सिंगर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमन सेलेना गोमेज़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने दुख के साथ एक बड़ा खुलासा किया है कि वह कभी अपने बच्चे को जन्म नहीं दे सकेंगी। बात दें, सिंगर ने यह जानकारी एक इंटरव्यू के दौरान दी, जिसमें उन्होंने बताया कि वह भविष्य में सरोगेसी या किसी अनाथ बच्चे को गोद लेकर अपने मां बनने का सपना पूरा करेंगी।

हमेशा इस बात का रहेगा अफ़सोस

सेलेना गोमेज़ ने कहा, “मैंने पहले कभी इस बारे में बात नहीं की, लेकिन मुझे बहुत दुख है कि मैं कभी बच्चे को जन्म नहीं दे पाऊंगी। मुझे में ऐसी कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जो मेरे और मेरे बच्चे के जीवन के लिए खतरनाक हो सकती हैं।” आगे उन्होंने कहा “यह मेरे लिए बेहद ही बुरी खबर थी, जिसका मुझे हमेशा अफ़सोस रहेगा।” हालांकि, सेलेना ने इस बात पर जोर दिया कि वह सरोगेसी या बच्चा गोद लेने जैसे ऑप्शंस के जरिए अपने मां के सपने को पूरा करेंगी।

सेलेना इस बीमारी का शिकार

सेलेना लंबे समय से ल्यूपस नामक बीमारी से जूझ रही हैं, जो एक ऑटो इम्यून डिसऑर्डर है। इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम अपने ही टिशूज़ पर हमला करता है। साल 2017 में ल्यूपस के कारण सेलेना को किडनी ट्रांसप्लांट करवाना पड़ा था, जिससे उन्हें मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं बाइपोलर डिसऑर्ड का भी पता चला। इस बीमारी और उनके किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में सेलेना की डॉक्यूमेंट्री में भी विस्तार से बताया गया है। सेलेना ने अपनी मां मैंडी टीफ़ी का भी जिक्र किया, जिन्हें खुद गोद लिया गया था।

यह भी पढ़ें: पति राज कुंद्रा संग शिल्पा शेट्टी लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची, मांगा ऐसा आशीर्वाद की होने लगी वायरल

Advertisement