Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्टर कृष्ण कुमार पर टूटा दुखों का पहाड़, 20 साल की बेटी की कैंसर से मौत!

एक्टर कृष्ण कुमार पर टूटा दुखों का पहाड़, 20 साल की बेटी की कैंसर से मौत!

एक्टर कृष्ण कुमार पर टूटा दुखों का पहाड़, 20 साल की बेटी की कैंसर से मौत! A mountain of sorrow fell on actor Krishna Kumar, 20 year old daughter died of cancer!

Advertisement
एक्टर कृष्ण कुमार पर टूटा दुखों का पहाड़, 20 साल की बेटी की कैंसर से मौत!
  • July 19, 2024 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: अभिनेता और टी-सीरीज़ के को-ऑनर कृष्ण कुमार की बेटी टीशा का निधन हो गया है. तिशा महज 21 साल की थीं और कैंसर से जूझ रही थीं. तिशा को कैंसर के इलाज के लिए मुंबई से जर्मनी ले जाया गया था. लेकिन टीशा की कल जर्मनी के एक अस्पताल में मौत हो गई. इस खबर के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है.

टीशा की मौत की पुष्टि

टी-सीरीज़ के प्रवक्ता ने टीशा की मौत की पुष्टि की है. साथ ही एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “कृष्ण कुमार की बेटी टीशा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन हो गया. यह परिवार के लिए एक कठिन समय है, और हम अनुरोध करते हैं कि परिवार की गोपनीयता का सम्मान किया जाए. “टीशा की मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया. टीशा टी-सीरीज़ के MD भूषण कुमार की चचेरी बहन थीं.

कृष्ण कुमार के छोटे भाई गुलशन कुमार

कृष्ण कुमार म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज़ के लेट फाउंडर और फिल्म निर्माता गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं. कृष्ण कुमार ने 90 के दशक में फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया. कृष्ण कुमार ने 1993 में आजा मेरी जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वह 1993 में ही कसम तेरी कसम और शबनम जैसी फिल्मों में नजर आए लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान नहीं मिल सकी.

 

Also read…

कब और कहां OTT पर रिलीज होगी विक्की कौशल की बैड न्यूज, जानें तारीख और प्लेटफॉर्म

 

Advertisement