Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब संजय दत्त के नाम अपना बैंक अकाउंट और लॉकर कर दुनिया से चली गईं उनकी फैन, फिर जानिए क्या हुआ

जब संजय दत्त के नाम अपना बैंक अकाउंट और लॉकर कर दुनिया से चली गईं उनकी फैन, फिर जानिए क्या हुआ

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की सबसे बड़ी फैन ने अपनी सारी संपत्ति और बैंक अकाउंट अभिनेता के नाम कर दिया हैं. मुंबई की निशी हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ने मौत के बाद अपना बैंक अकाउंट औऱ लॉकर संजय दत्त के नाम कर के चली गई. फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर की शूटिंग में बिजी संजय दत्त को जब इस बात को पता लगा तो उन्होंने निशी के परिवार वालों को अपने नाम की गई उनकी सारी संपत्ति को वापस सौंपने को कहा है.

Advertisement
  • March 7, 2018 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड सितारों के लिए फैन की दीवानगी इस कदर है कि वो अपना सब कुछ उनके नाम कर जाते हैं. अब संजय दत्त के एक फैन को ही देख लीजिए. अपनी मौत के बाद संजय दत्त की फैन निशी हरिश्चन्द्र त्रिपाठी ने अपना बैंक अकाउंट और बैंक लॉकर संजय दत्त के नाम कर दिया है. यह सुनते ही संजय दत्त ने बैंक ऑफ बड़ौदा की वालकेश्वर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मालाबार हिल निवासी निशी हरिश्चन्द्र त्रिपाठी द्वारा उनके नाम किए बैंक अकाउंट और बैंक लॉकर को निशी के परिवार वालों को सौंपने को कहा है. बता दें निशी ने मरने से पहले अपनी वसीयत में अकाउंट का सारा पैसा संजय दत्त के नाम कर गई थीं. 29 जनवरी को पुलिस के फोन के बाद संजू बाबा को इस पूरी घटना का पता लगा. पुलिस के मुताबिक, 62 साल की निशी त्रिपाठी अभिनेता संजय दत्त की बड़ी फैन थीं.

परिवार वालों की इस बात की खबर नहीं थी अपनी वसीयत में निशी अपना अकाउंट और लॉकर अभिनेता के नाम कर गई हैं. हालांकि अब तक निशी के बैंक लॉकर को खोला नहीं गया है, वहीं संजय दत्त ने भी निशी के अकाउंट, उनकी संपत्ति या लॉकर से कुछ ना लेने का फैसला किया है और उसे उनके परिवार को सौंपने को कहा है. संजय दत्त के वकील सुभाष जाधव ने इस बात को सही साबित करते हुए कहा है कि अभिनेता को इसमें कुछ भी क्लेम नहीं करना है. वह चाहते हैं कि सब कुछ निशी के परिवार को वापस कर दिया जाए. वहीं संजय ने इसपर कहा, ‘हमें कई फैन मिलते हैं जो अपने बच्चों का नाम हमारे जैसा या हमारे किरदारों पर रखते हैं. कई रास्ते में पीछा करके गिफ्ट्स देते हैं लेकिन इसबार तो मैं हैरान रह गया. मुझे इसमें से कुछ नहीं चाहिए, मैं निशी को नहीं जानता और इस पूरी घटना के बारे में कुछ भी कहने की हालत में नहीं हूं.’ उनके लिए यह बहुत खास और अजीब अनुभव रहा.

संजय दत्त के साथ काम करने के लिए श्रीदेवी ने रखी थी ये शर्त

संजय दत्त 8 मई को रिलीज करना चाहते हैं अपनी बायोपिक का ट्रेलर, रणबीर कपूर निभा रहे हैं फिल्म में उनकी दमदार भूमिका

संजय दत्त के बर्थडे पर रिलीज होगी साहेब बीवी और गैंगस्टर-3, दमदार लुक में आएंगे नजर

Tags

Advertisement