नई दिल्ली: ओडिशा के गंजम में रामायण नाटक में राक्षस की भूमिका निभाने वाले एक्टर ने मंच पर जो किया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. 45 साल के अभिनेता रामायण में रावण की भूमिका निभा रहा था. नाटक के दौरान एक्टर ने अचानक मंच पर जीवित सुअर का पेट फाड़ दिया और उसका मांस खाने लगा. उसकी इस हरकत को देखकर वहां पर मौजूद लोग चिल्लाने लगे.
इस घटना से ओडिशा में आक्रोश फैल गया. सोमवार को विधानसभा में भी इस बात की निंदा की गई. अभिनेता बिंबाधर गौड़ा के अलावा 24 नवंबर को हिंजिली पुलिस ने भी इस घटना की निंदा की. रालाब गांव में आयोजित नाटक के आयोजकों में से एक को पशुओं के प्रति क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं नाटक में दर्शकों का ध्यान खीचंने के लिए थिएटर ग्रुप ने सांपों का भी प्रदर्शन किया था.
सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्य बाबू सिंह और सनातन बिजुली ने विधानसभा में इस घटना की कड़ी निंदा की। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इसकी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
बरहामपुर के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) सनी खोखर ने कहा, “हम उन लोगों की भी तलाश कर रहे हैं जिन्होंने थिएटर में सांप दिखाए थे. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने गिरफ्तार आयोजक का नाम नहीं बताया. वहीं राज्य सरकार ने पिछले साल अगस्त में जारी दिशा-निर्देशों में सांपों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगा दिया था. इस बीच, यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर यूजर्स ने आपत्ति जताई.कुछ लोगों ने तंज के लहजे में कहा कि शायद एक्टर ने रियल एक्टिंग करने के लिए जानवर को ही मार दिया.
ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में लागू रहेगा GRAP-4, प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई क्लास
भारत में लगातार यह मांग उठ रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के…
Winter: सर्दी का मौसम है तो ऐसे में बच्चों से लेकर बूढों तक की परेशानी…
नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले…
बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए आवाज उठाने मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर आईं और विरोध प्रदर्शन…
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त…
सीनियर जेल सुपरिेटेंडेंट पीपी सिंह ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा कि हमें ऐसे…