भारत के 'डोसा किंग' पर बन रही है फिल्म, जीवन के संघर्ष जान कर हो जाएंगे इमोशनल

मुंबई: पॉपुलर डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल ने अपनी अगली फिल्म डोसा किंग की घोषणा कर दी है, जिसे जंगली पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाया जाएगा। बता दें, यह फिल्म मेगास्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन और फहद फासिल की मच अवेटेड फिल्म वेट्टैयान के बाद 10 अक्टूबर को रिलीज होगी। वहीं डोसा किंग एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट है, जो पी. राजगोपाल और जीवाजोती संथाकुमार के बीच की वास्तविक कानूनी लड़ाई से इंस्पायर्ड है।

पी. राजगोपाल उर्फ़ ‘डोसा किंग’

बता दें, पी. राजगोपाल को ‘डोसा किंग’ के नाम से देशभर पहचाना जाता है. वो सरवण भवन रेस्टोरेंट चेन के मालिक थे, जिन्हें 18 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सजा सुनाई गई थी। वहीं बड़े पैमाने पर बनाई जाने वाली यह फिल्म उनके जीवन में हुई उथल-पुथल और संघर्ष को दर्शाएगी। वहीं फिल्म के मेकर्स जंगली पिक्चर्स ने राइट्स खरीद किये है, ताकि कहानी का विस्तार से और सही आधार पर बनाई जा सके।

क्राइम और थ्रिलर फिल्म

टीजे ज्ञानवेल ने कहा, “मैं पत्रकारिता के दिनों से इस कहानी को फॉलो कर रहा हूं। प्रेस ने कई हिस्सों को सनसनीखेज बना दिया, लेकिन कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अब भी अनकहा है। मैं इसे क्राइम और थ्रिलर के नज़रिए से प्रस्तुत करना चाहता हूं।” फिल्म के सह-लेखक हेमंत राव, जो गोधि बन्ना साधरण मनुष्य और अंधाधुन जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने ज्ञानवेल के साथ मिलकर स्क्रिप्ट तैयार की है। जंगली पिक्चर्स की सीईओ अमृता पांडे ने कहा, “डोसा किंग एक इंटरेस्टिंग कहानी है, जो ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर है।

यह भी पढ़ें: ‘स्कैम 2003’ के लिए तुषार हीरानंदानी ने इंटरनेशनल मंच पर जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

Tags

amitabh bachchanDirector TJ gnanavelDosa KingEntertainment UpdatesinkhabarJunglee Picturesrajnikanthsouth cinemasouth industryTJ gnanavel
विज्ञापन