Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान के घर में धारदार हथियार के साथ घुसी लड़की ने दी आत्महत्या करने की धमकी और फिर…

सलमान खान के घर में धारदार हथियार के साथ घुसी लड़की ने दी आत्महत्या करने की धमकी और फिर…

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीं एक खबर आ रही है कि कुछ दिनों पहले उनके घर में एक लड़की धारदार हथियार के साथ घुस गई और खुद को जान से मारने की धमकी देने लगी.

Advertisement
Live Updates Blackbuck Case
  • March 15, 2018 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सलमान खान के चाहने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. 50 साल की उम्र में भी लड़कियां उनके साथ शादी करने के लिए दीवानी रहती हैं. इस बाद का अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है. हाल ही में उनके घर में एक लड़की घुस आई हाथ में धारदार हथियार के साथ उसने खुद को जान से मारने की धमकी दी और सलमान खान को अपने पति बताया.

जी हां स्पॉट ब्वॉय ती खबर के मुताबिक, कुछ दिनों पहले दोपहर के करीब 12.30 बजे एक लड़की सलमान के घर गैलक्सी अपॉर्टमेंट में घुस गई थी. यह घटना तब हुई जब गेट पर लगी सुक्योरिटी ढीली थी. जिस वक्त लड़की सलमान खान के घर में घुसी उस समय गेट पर दो गार्ड ड्यूटी कर रहे थे इसमें से एक गार्ड ने ड्यूटी में लापरवाही बरती तो वहीं दूसरा गार्ड प्रतिक्रिया देने के लिए काफी नया था. नया गार्ड लड़की को घर के अंदर आने से रोकता इससे पहले ही लड़की भाग कर गैलेक्सी अपार्टमेंट की छत पर जानें के लिए भाग गई. रास्ते में ही सलमान खान के दरवाजे की ओर से लड़की भागी तो सलमान खान के कुक ने गेट खोलकर देखा कि क्या हंगामा है, लेकिन तब तक लड़की छत पर जा चुकी थी, यह कहते हुए कि, सलमान खान मेरे पति हैं. इतना ही नहीं लड़की के हाथ में धारदार हथियार भी था और लड़की ने सुसाइड करने की धमकी भी दी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है, कि लड़की के हंगामे को देखते हुए सिक्योरिटी को फायरब्रिगेड को बुलाना पड़ा. समय पर एक्शन लेकर लड़की को घर से निकाला गया.

सेलिब्रिटी के लिए फैन की इस तरह की दीवानगी सुनने को मिल ही जाती है. हाल ही में शाहरुख खान ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका एक फैन घर में घुस आया था और अपने कपड़े उतार कर स्वीमिंगपूल में कूद गया. उस फैन को सिर्फ उस पानी में नहाना था जिसमें शाहरुख खान नहाते हैं.

OMG राधिका आप्टे तमिल एक्टर को मार चुकी हैं थप्पड़, नेहा धूपिया के शो में किया खुलासा

Photo: हाथी के साथ दोस्ती करते नजर आए जंगली विद्युत जामवाल, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

Tags

Advertisement