मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के असहिष्णुता पर प्रतिक्रिया देते हुए रवीना टंडन ने कहा है कि कौन सा इस देश में इमरजेंसी लग गई है.जो यह देश रहने लायक नहीं बचा है. जो लोग नहीं चाहते थे कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहें वही ऐसी बातें कर के देश को शर्मसार कर रहे हैं. आमिर खान ने जो बयान दिया है वो ज्यादा ही हो गया. रवीना ने सरकार के समर्थन में कहा, ‘आज हमारी कंट्री इतनी सहनशील है कि जो प्रधानमंत्री चुनकर आया है उसे लोग सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं.
आपको बता दे कि सोमवार को एक सामारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में असहिष्णुता पर बायान दिया था. आमिर ने कहा कि मेरी पत्नी किरण राव देश छोड़ना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें देश में बढ़ रही असहिष्णुता से डर लग रहा है. इसके बाद से हर तरफ आमिर की आलोचना की जा रही है.
फिल्मी हस्तियों से लेकर देश के नेता इस बयान को लेकर अपनी विरोध जाहिर कर रहे हैं.