एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को उन्हीं की रैकेट से आशीर्वाद दिया है. परिणीति ने ट्विटर पर सानिया को आने वाले मैचों के लिए आर्शीवाद देते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की.
मुंबई. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को उन्हीं की रैकेट से आशीर्वाद दिया है. परिणीति ने ट्विटर पर सानिया को आने वाले मैचों के लिए आर्शीवाद देते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की.
Not that she needs it, but gave her aashirwaad with her own racquet !!! Lol what a dayy!! @MirzaSania @RohanShrestha pic.twitter.com/llCxACwqju
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) November 21, 2015
परिणीति ने तस्वीर के साथ ट्विटर पर लिखा, ”उन्हें इसकी जरूरत नहीं थी. फिर भी मैंने उन्हें आर्शीवाद दिया. उनके खुद के रैकेट से.’ सानिया अभी महिला युगल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय टूनार्मेंट जीता है.