मुंबई. फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. खबर है कि इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है.
फिल्म पर आरोप लगा है कि फिल्म में मराठा राजा और उनकी पत्नी काशीबाई और मस्तानी के बारे में दिखाते वक्त ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे एक खत में पेशवा के वंशज प्रसादराव पेशवा ने मांग की है कि सरकार को इस फिल्म की समीक्षा करके मामले की जांच करानी चाहिए.
वंशज प्रसादराव पेशवा का ये भी कहना है कि ‘पिंगा’ डांस फॉर्म मराठी संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है, पर इसे फिल्म में एक आइटम सॉन्ग में बदल दिया गया है.
हालांकि फिल्म को लेकर प्रियंका ने कहा, ‘ये फिल्म डायरेक्टर भंसाली के नजरिए से दिखाई गई कहानी है. ये फिल्म इतिहास का एक हिस्सा है. इसलिए इसे इतिहास के एक खूबसूरत पेशकश की तरह देखें.’