VIDEO:क्या आपने देखा बाजीराव मस्तानी का नया ट्रेलर
VIDEO:क्या आपने देखा बाजीराव मस्तानी का नया ट्रेलर
मुंबई. निर्देशक संजय लीला भंसाली कि फिल्म बाजीराव मस्तानी का नया ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस 3.45 मिनट के ट्रेलर में इस ऐतिहासकि फिल्म का भव्य सेट, स्टार्स की परफॉर्मेंस, उनका डिफरेंट लुक, दिल को छू जाने वाले डायलॉग्स, एक्शन और रोमांस, ड्रामा, एंटरटेनमेंट की झलक आप देख सकते है. इसके भव्य किरदार और […]
November 21, 2015 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. निर्देशक संजय लीला भंसाली कि फिल्म बाजीराव मस्तानी का नया ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस 3.45 मिनट के ट्रेलर में इस ऐतिहासकि फिल्म का भव्य सेट, स्टार्स की परफॉर्मेंस, उनका डिफरेंट लुक, दिल को छू जाने वाले डायलॉग्स, एक्शन और रोमांस, ड्रामा, एंटरटेनमेंट की झलक आप देख सकते है. इसके भव्य किरदार और युद्ध सीन दर्शकों को आकर्षित करेंगे.
यह फिल्म 18वीं सदी कि मराठा योद्धा बाजीराव पेशवा की प्रेमकथा पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी मराठा योद्धा बाजीराव पेशवा, उनकी रानी काशीबाई और प्रेमिका मस्तानी के इर्दगिर्द घूमती है. इसमें मुख्य किरदार रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का है. यह फिल्म 18 दिसंबर को शाहरूख खान और काजोल स्टारर फिल्म दिलवाले के साथ रिलीज होगी.