मुंबई. बिग बी के नाम से मशहूर बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया है. लोकल ट्रेन में सफर करने के बाद अमिताभ ने अपनी फोटो ट्विटर पर भी शेयर की है और ट्रेन में सफर करने का राज भी बताया है. दरअसल ये सफर उनके टीवी शो को […]
मुंबई. बिग बी के नाम से मशहूर बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया है. लोकल ट्रेन में सफर करने के बाद अमिताभ ने अपनी फोटो ट्विटर पर भी शेयर की है और ट्रेन में सफर करने का राज भी बताया है.
दरअसल ये सफर उनके टीवी शो को प्रमोट करने का एक तरीका था. बिग बी इन दिनों रियलिटी शो ‘आज की रात है जिंदगी’ को होस्ट कर रहे हैं. बता दें कि इस शो में अमिताभ बच्चन लोगों के अनुभव और उनकी कड़ी मेहनत को लोगों के सामने रखते हैं.
T 2059 -Local from VT to Bhandup to support Saurabh, who sings in locals for charity to cancer .. sang with him .. pic.twitter.com/K3WiabhYU7
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2015
अमिताभ इस शो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में ‘वीटी स्टेशन’ से ‘भांडुप स्टेशन’ तक का सफर किया.