Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करिशमा की बेटी समायरा ने बॉलीवुड में किया डेब्यू

करिशमा की बेटी समायरा ने बॉलीवुड में किया डेब्यू

कपूर खानदान की पांचवी पीढ़ी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है. करिशमा कपूर की बेटी समायरा के साथ भी कुछ ऐसा ही है. समायरा अभी 10 साल की है और उसका इंट्रेस्ट भी फिल्मों में है. हाल ही में समायरा ने एक शॉर्ट फिल्म 'बी हैप्पी' की है.

Advertisement
  • November 16, 2015 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. कपूर खानदान की पांचवी पीढ़ी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है. करिशमा कपूर की बेटी समायरा के साथ भी कुछ ऐसा ही है. समायरा अभी 10 साल की है और उसका इंट्रेस्ट भी फिल्मों में है. हाल ही में समायरा ने एक शॉर्ट फिल्म ‘बी हैप्पी’ की है. जिसकी स्क्रीनिंग 19वें इंटरनेशनल चिल्ड्रनस फिल्म फेस्टिवल में की गई.
 
इस मौके पर करिश्मा की बहन करीना भी वहां मौजूद थीं. इस फिल्म का निर्माण समायरा दो साल पहले ही कर चुकी थी. फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ समायरा ने इसकी सिनेमेटोग्राफी भी की है. 
 
करिश्मा से समायरा के फ्यूचर प्लान के बारे में पुछने पर उन्होंने कहा कि ‘समायरा ने अपनी राह चुन ली है. वो अपने हिसाब से जिंदगी को जिएगी. करिश्मा का कहना है कि जब ये फिल्म बनाई गई थी तब वो बस 8 साल की थी. तब उसने कई डिपार्टमेंट में अपनी बात रखी जो की बहुत अच्छी बात है.’
 
बता दें कि इस बार चिल्ड्रनस फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए 1200 फिल्में आई थीं. जिनमें से 80 फिल्मों को ही चुना गया था. इसमें से एक फिल्म ‘बी हैप्पी’ समायरा की है.
 

Tags

Advertisement