Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस के घर में दिवाली गिफ्ट की चोरी, परेशान हुए घरवाले

बिग बॉस के घर में दिवाली गिफ्ट की चोरी, परेशान हुए घरवाले

रियलिटी शो बिग बॉस 9 में दिवाली की रात चोरी घटना हुई. घरवालों के लिए बिग बॉस ने बहुत सारी चॉकलेट्स भेजी लेकिन मिलने से पहले ही वह चोरी कर ली गई. चोरी होने पर जब घर में खलबली मच गई तो आरोप सबने एक-दूसरे पर लगाया.

Advertisement
  • November 13, 2015 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. रियलिटी शो बिग बॉस 9 में  दिवाली की रात  चोरी घटना  हुई.  घरवालों के लिए बिग बॉस ने बहुत सारी चॉकलेट्स भेजी लेकिन मिलने से पहले ही वह चोरी कर ली गई.  चोरी होने पर जब घर में खलबली मच गई तो आरोप सबने एक-दूसरे पर लगाया.  
 
लेकिन बता दें कि अमन ने ही घर में चोरी की थी और उन्होंने रोशल और मंदाना को यह बात बताई पर बाकी घर वालों को ये बात पता नहीं थी.  घर में चोरी की घटना के बाद इस बार घर के चोर अमन वर्मा बन गए हैं.  
 
इसके बाद दिवाली परफॉर्मेंस के लिए ऋृषभ सिन्हा, दिगांगना और अमन ने घर में छोटे से नाटक के लिए तैयारी की. इस नाटक में ऋृषभ ने प्रिंस का रोल निभाया. अमन अपने ही किरदार में थे और दिगांगना रिमी के रोल में नजर आईं. ऋृषभ पूरे प्ले में छाए रहें. 
 

Tags

Advertisement