मुंबई. विवादित रियेलिटी शो बिग बॉस 9 में मॉडल कीथ सेकुएरा घर छोड़ कर चले गए हैं. दरअसल, छोटे भाई की अचानक मौत होने की वजह से कीथ को घर छोड़ कर जाना पड़ा है. बिग बॉस में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रतियोगी को शो बीच में छोड़कर ऐसे जाना पड़ा है.
शुक्रवार के एपिसोड में बिग बॉस ने कीथ को कॉन्फ्रेशन रुम में बुलाकर इसकी खबर दी और उन्हें बाहर जाने की अनुमति दी. सूत्रों की माने तो यदि कीथ भाई की मौत के गम से उभरकर कर वापस आना चाहे तो उन्हें मौका दिया जाएगा.
गर्लफ्रेंड रोशल पड़ गई अकेली
शो में कीथ और रोशल की दोस्ती चर्चा में है. दोनों पूल में साथ नहाने की वजह से भी खबरों में रहें. बता दें कि रोशल घर में बाकी लोगों से इतनी घुली-मिली भी नहीं है, ऐसे में कीथ के जाने से वे अकेली पड़ गई है.