मुंबई. बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर को सड़क पर बूट पॉलिश करते देखा गया है. दरअसल, अर्जुन जल्द ही जरूरतमंद लोगों के लिए पैसे जुटाने की मुहीम की वजह से एक टीवी शो ‘मिशन सपने’ में बूट पॉलिश का काम करते नजर आएंगे.
बता दें कि शो ‘मिशन सपने’ के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालते हैं और आम इंसानों की तरह काम करते हैं. इससे जो कमाई होती है, उसे 100 गुना करके किसी जरूरतमंद शख्स को सौंप दी जाती है जिससे उनकी कुछ मदद हो सके.
अर्जुन ने भी इसी कैंपेन को सपोर्ट करने के लिए सड़क पर बूट पॉलिश करने वाले शख्स की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली और वहां से गुजरने वाले लोगों के जूतों को पॉलिश किया.
इस शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे हैं. उन्होंने ट्वीट कर अर्जुन के योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया है. सोनाली ने ट्वीट किया कि अर्जुन के साथ के लिए उनका बहुत शुक्रिया और ‘मिशन सपने’ में उनके साथ काम करके भी अच्छा लगा.
इसके अलावा मनीष पॉल इस शो में एक ऑटो ड्राइवर के रूप में दिखेंगे और बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को कुली के तौर पर काम करते देखा जा चुका है.