Advertisement

करण जौहर के चैट शो Koffee With Karan का 8वां सीजन जल्‍द होगा स्‍ट्रीम

  मुंबई। ‘कॉफी विद करण’ शो के फैंस के लिए बहुत ही रोमांचक खबर है. इस शो के नए सीजन ‘कॉफी विद करण 8′ के आने का भी एलान हो चुका है. हालांकि, सातवां सीजन अभी खत्म नही हुआ है. अभी भी इसका प्रसारण चल रहा है लेकिन डिज्नी+हॉटस्टार ने इसके एक और सीजन के […]

Advertisement
करण जौहर के चैट शो Koffee With Karan का 8वां सीजन जल्‍द होगा स्‍ट्रीम
  • September 10, 2022 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

मुंबई। ‘कॉफी विद करण’ शो के फैंस के लिए बहुत ही रोमांचक खबर है. इस शो के नए सीजन ‘कॉफी विद करण 8′ के आने का भी एलान हो चुका है. हालांकि, सातवां सीजन अभी खत्म नही हुआ है. अभी भी इसका प्रसारण चल रहा है लेकिन डिज्नी+हॉटस्टार ने इसके एक और सीजन के लिए रिन्यू कर दिया है. करण जौहर का यह धमाकेदार शो इसी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है. बता दें कि, साल 2004 से 2019 के बीच कॉफी विद करण’ के छह सीजन को स्टार वर्ल्ड टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया था और यह अब ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होने लगा है.

कब किया गया शो को लॉन्‍च

बता दें कि, ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन का अनाउंसमेंट ग्लोबल डिज्नी फैन इवेंट D23 Expo 2022 में दो और शो के साथ किया गया. ‘शोटाइम’ और ‘महाभारत’ इनमें शामिल है. यह दो शो भी डिज्नी और हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.

अनाउंसमेंट के बारे में बात करते हुए डिज्नी और हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क के हेड कंटेंट गौरव बनर्जी ने बताया कि आने वाले प्रोजेक्ट्स D23 Expo 2022 जैसे वैश्विक स्तरीय प्रतिष्ठित मंच से अच्छा और क्या ही हो सकता है. उन्होंने ‘शोटाइम’, ‘महाभारत’ के साथ ‘कॉफी विद करण 8’ के जल्द लॉन्‍च होने का एनाउन्स किया.

करण जौहर शो को लेकर काफी उत्सुक है

‘ कॉफी विद करण’ के अगले सीजन की घोषणा और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ काम करने को लेकर करण भी काफी उत्साहित है. फिलहाल अभी शो का सातवां सीजन चल रहा है जो बहुत धमाकेदार जा रहा है. एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटीज अब तक इसमें शामिल हो चुके है और बहुत से शॉकिंग खुलासे कर चुके हैं. दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट मिल रहा है और शो को फैंस खूब एंजॉय कर रहे हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement