Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हेलन और वहीदा रहमान का ‘प्रेम रतन…’ डबस्मैश आपने देखा ?

हेलन और वहीदा रहमान का ‘प्रेम रतन…’ डबस्मैश आपने देखा ?

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की दिवाली रिलीज 'प्रेम रतन धन पायो' के टाइटल सॉन्ग पर उनकी मां हेलन और अपने जमाने की सदाबहार अभिनेत्री वहीदा रहमान ने मिलकर जबर्दस्त ठुमका लगाया है जिसका डबस्मैश वीडियो सलमान खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर किया है.

Advertisement
  • November 5, 2015 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की दिवाली रिलीज ‘प्रेम रतन धन पायो’ के टाइटल सॉन्ग पर उनकी मां हेलन और अपने जमाने की सदाबहार अभिनेत्री वहीदा रहमान ने मिलकर जबर्दस्त ठुमका लगाया है जिसका डबस्मैश वीडियो सलमान खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर किया है.
 

Prem Ratan Dhan Payo performed by the 2 most beautiful women

Posted by Salman Khan on Wednesday, November 4, 2015

 
10 सेकेंड के इस डबस्मैश वीडियो में सलमान की मां हेलन ने सलवार-सूट पर दुपट्टा ले रखा है जबकि वहीदा रहमान ने साड़ी के आंचल को हाथ में लेकर इतरा रही हैं. बाकी तो आप वीडियो को देखकर ही महसूस कर सकते हैं कि गुजरे जमाने की दो सुपरस्टार अभिनेत्री जब एक गाने पर साथ में ठुमकें तो वो कितना प्यारा बन जाता है.
 

Tags

Advertisement