Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ में करुंगा ऋतिक की तरह एक्टिंग: टाइगर

‘ए फ्लाइंग जट्ट’ में करुंगा ऋतिक की तरह एक्टिंग: टाइगर

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' में अपने सुपरहीरो के रोल को लेकर कहा है कि वह इस फिल्म में ऋतिक के स्तर को छू पाएंगे.

Advertisement
  • November 4, 2015 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ में अपने सुपरहीरो के रोल को लेकर कहा है कि वह इस फिल्म में ऋतिक के स्तर को छू पाएंगे.
 
टाइगर ने कहा, ‘मैं ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ में सुपर हीरो बना हूं, आशा करता हूं कि मैं इस किरदार के साथ न्याय करूं. वैसे मैं यह सोच भी नहीं रहा हूं कि वह कर पाऊंगा जो ऋतिक रोशन ने ‘क्रिश’ में किया है. लेकिन मैं इतना तो कर ही दूंगा कि इस फिल्म के निमार्ताओं को नीचा नहीं देखना पड़े. अगर मैं ऋतिक रोशन के स्तर को छू पाया तो वाकई कमाल हो जाएगा.’
 
उन्होंने कहा, ‘ऋतिक मेरे आदर्श हैं. मैं बचपन से ही ऋतिक के जैसा डांस करना चाहता था. मैं उनकी सभी फिल्में देखा करता था और ‘कहो ना प्यार है’ ने तो मुझे दीवाना बना दिया था. हर रात सोने से पहले मैं उनके वीडियो देखा करता था और कल्पना करता था कि वीडियो में मैं नाच रहा हूं. धीरे-धीरे मैंने उनके बॉडी लैग्वेज को समझा. अभी मैं वहां तक तो नहीं पहुंचा हूं लेकिन कोशिश कर रहा हूं.’ फिलहाल टाइगर अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी’ की शूटिंग पूरी कर रहे हैं. जो अलगे साल 29 अप्रैल को रिलीज होगी.

Tags

Advertisement