समाज की रुढ़िवादी सोच को टक्कर देती फिल्म ‘अ डेविल्स कॉन्सपिरेसी’

भले ही हम आज 21वीं शताब्दी में जी रहे हों लेकिन आज भी समाज में ऐसी बुराईयां है जो सामाजिक ढांचे को कहीं न कहीं चुनौती दे रही हैं. हालांकि समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रुढ़िवादी सोच के खिलाफ आवाज उठाने में पीछे नहीं रहतें.

Advertisement
समाज की रुढ़िवादी सोच को टक्कर देती फिल्म ‘अ डेविल्स कॉन्सपिरेसी’

Admin

  • October 31, 2015 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. भले ही हम आज 21वीं शताब्दी में जी रहे हों लेकिन आज भी समाज में ऐसी बुराईयां है जो सामाजिक ढांचे को कहीं न कहीं चुनौती दे रही हैं. हालांकि समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रुढ़िवादी सोच के खिलाफ आवाज उठाने में पीछे नहीं रहतें.
 
इसी तरह का संदेश देती है फिल्म ‘अ डेविल्स कॉन्सपिरेसी’ जिसमें एक युवक सामाजिक रीति-रिवाजों और रुढ़िवादी ढांचे से आजादी चाहता है. वह अपने तरीके से सामाजिक परिदृश्य को दुनिया के सामने लाने की भी कोशिश कर रहा है.

 
सिनेमा में बॉक्स ऑफिस पर आर्ट फिल्में भी कमाल दिखाने में पीछे नहीं रहती है और ‘अ डेविल्स कॉन्सपिरेसी’ एक बेहतरीन फिल्म है जिसका एक्टिंग और डायरेक्शन बेहद गजब है और फिल्म की कहानी से लेकर डायलाग भी दर्शकों का ध्यान खींचने में पीछे नहीं रहे. 
 
‘बकैत एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बनी फिल्म को डायरेक्ट किया है गुलशन सिंह ने और फिल्म में रोहित उपाध्याय, ध्रुव कांडपाल और आकाश गौतम ने एक्टिंग की है
 

Tags

Advertisement